इनकम टैक्स ने पूछे 875 करोड़ घोटाले वाली एंट्रियों का ऑडिट करने वाले सीए से सवाल

Income Tax asked questions to the CA who audited the entries of 875 crore scam
इनकम टैक्स ने पूछे 875 करोड़ घोटाले वाली एंट्रियों का ऑडिट करने वाले सीए से सवाल
कई नामी सीए शामिल इनकम टैक्स ने पूछे 875 करोड़ घोटाले वाली एंट्रियों का ऑडिट करने वाले सीए से सवाल
हाईलाइट
  • इनकम टैक्स विभाग ने दागे कई सवाल
  • दर्ज फर्जी एंट्रियों से काले कारनामों की लिस्ट
  • घोटाले की बैलेंस शीट से बवाल मचा

डिजिटल डेस्क, नागपुर, सुनील हजारी। पंकज मेहाड़िया के घोटाले की बैलेंस शीट से इन दिनों बवाल मचा हुआ है। इसमें दर्ज फर्जी एंट्रियों से काले कारनामों की पूरी एक लिस्ट सामने आ गई है। कई पुख्ता सबूतों के कारण इसकी जांच ईओडब्ल्यू, ईडी और इनकम टैक्स कर रही है। उसे लिखने वाले व उस पर अपनी मुहर लगाकर उसे अधिकृत करने वाले ए ए विरानी एंड एसोसिएट के सीए अब्दुल अजीज विरानी से इनकम टैक्स विभाग ने पूछताछ की है। बैलेंस शीट में दर्ज फर्जी एंट्रियों से जुड़े कई सवाल पूछे गए हैं। इसमें से कुछ की तो उन्होंने जानकारी दी, मगर अधिकांश पर वह अपने को पूरे मामले से अनजान बताते रहे। हालांकि विभाग उन्हें वापस पूछताछ के लिए बुला सकता है। जल्द ही उनसे ईडी भी सवाल-जवाब करने की तैयारी में है। पूरे घोटाले में ऐसे कई सीए शामिल हैं, जिन्होंने अपने क्लाइंट्स की काली कमाई संबंधित कंपनियों में लगाई है। कुछ की एंट्री उनके नामों पर दर्ज हैं, तो कुछ उनके सीए के नाम पर। जल्द ही इस मामले में कई सफेदपोश चेहरे बेनकाब होने वाले हैं, जो ब्लैक मनी को व्हाइट करने में लगे हुए थे। इनकम टैक्स एक सबसे बड़े सवाल का जवाब तलाशने में लगी हुई है कि जिनका लोहे के व्यापार से कोई दूर-दूर तक लेना-देना नहीं है, उनके नाम पर लोन की एंट्रियां क्या कर रही हैं। सूत्रों के अनुसार, कैश लेन-देन का खेल इसी लोन की एंट्री के नाम पर हुआ है।

Created On :   16 May 2022 10:54 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story