कोयला और ट्रांसपोर्ट कारोबारी से जुड़े 7 ठिकानों पर इनकम टैक्स की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी, 3 बैंकों में खंगाले गए खाते और लॉकर

इनकम टैक्स छापा कोयला और ट्रांसपोर्ट कारोबारी से जुड़े 7 ठिकानों पर इनकम टैक्स की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी, 3 बैंकों में खंगाले गए खाते और लॉकर

राविन सिंह परिहार, सतना। कोयला एवं ट्रांसपोर्ट के बड़े कारोबारी मोतीलाल गोयल और उनसे जुड़े सात ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के इन्वेस्टिगेशन विंग की सर्च कार्रवाई लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान गुरुवार को एक टीम ने तीन बैंकों में संचालित हो रहे व्यवसाई के बैंक खातों और लॉकर खंगालकर नकदी की जानकारी जुटाने के साथ कुछ अहम दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। हालांकि 60 से ज्यादा अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों के साथ कार्रवाई में जुटे इनकम टैक्स के अफसरों ने अब तक कोई भी ठोस जानकारी साझा नहीं की है। श्री गोयल के अलावा उनके कर सलाहकार पंकज डागा और नितिन डागा के साथ ही मुनीम राजेश त्रिपाठी और वीर सिंह चौहान के घरों पर भी सर्च कार्रवाई जारी रही।

गौरतलब है कि डागा बंधु जयस्तंभ चौक में श्री बालाजी अर्बन कोऑपरेटिव सोसायटी भी संचालित करते हैं, जहां पहुंचकर आयकर की टीम ने पूछताछ के साथ दस्तावेजों का भी परीक्षण किया। गौरतलब है कि बुधवार तड़के जब भोपाल और जबलपुर की आयकर टीमों ने मोतीलाल गोयल के प्रभात विहार कालोनी स्थित आवास, सोहावल स्थित ऑफिस, रामपुर बाघेलान के केमार में संचालित शोरूम सहित कर सलाहकार पंकज व नितिन डागा के घर व दफ्तर और मुनीम राजेश त्रिपाठी एवं वीर सिंह चौहान के ठिकानों पर छापा मारा था। इस कार्रवाई में क्या कुछ निकलकर आया है, इसकी जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

Created On :   27 April 2023 10:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story