गर्मी शुरू होते ही बढ़ने लगी चोरी की घटनाएं

Incidents of theft started increasing as soon as the summer started
गर्मी शुरू होते ही बढ़ने लगी चोरी की घटनाएं
अमरावती गर्मी शुरू होते ही बढ़ने लगी चोरी की घटनाएं

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती शहर में ग्रीष्मकाल की आहट शुरू होते ही फिर एक बार चोरी व सेंधमारी की घटनाओं ने सिर उठा लिया है। स्थानीय गाडगे नगर थाना क्षेत्र के तहत केवल कालोनी में 13 फरवरी को दिनदहाड़े 4 लाख 21 हजार रुपए के जेवरातों पर अज्ञात चोरों द्वारा हाथ साफ कर लेने की घटना के बाद सोमवार रात अमरावती बडनेरा रोड पर डीमार्ट के पिछे रहनेवाले रोशन लक्ष्मीकांत पीडिया के घर से अज्ञात चोरों ने ढाई लाख रुपए के माल पर हाथ साफ किया। 
वर्तमान स्थिति में शादी ब्याह के दिन रहने से अधिकांश लोग घरों को ताला लगाकर बाहरगांव जाते है। इसका फायदा उठाकर चोर ताला बंद घरों को निशाना बनाकर हाथ साफ कर जाते है। चोरी की इन बढ़ती घटनाओं को लेकर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्‌डी ने चिंता जताते हुए चोरों को पकड़ने की दिशा में प्रयास तेज करने के निर्देश दिए।  अमरावती व बडनेरा रेलवे स्टेशन के फुटेज जांचे जाएंगे पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्‌डी ने कहा कि शहर में बढ़ती चोरियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अमरावती व बडनेरा रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज जांचने के साथ ही रेलवे स्टेशन पर आनेवाले संदिग्धों पर बारीकी से नजर रखी जाएगी।  उल्लेखनीय है कि मंुबई-अमरावती अंबानगरी एक्सप्रेस यह सुबह 7.30 बजे अमरावती आती है और शाम 7.30 बजे अमरावती से रवाना होती है। इस ट्रेन का फायदा उठाकर चोरों का एक गिरोह कुछ वर्षों पहले सुबह अमरावती रेलवे स्टेशन पर पहंुचकर शहर के कुछ इलाकों में रेकी कर दोपहर हाथ साफ कर शाम 7 बजे उसी ट्रेन से भाग जाते थे। 
 

Created On :   15 Feb 2023 4:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story