नई आबकारी नीति में शराब पीने की उम्र सीमा घटी, 21 साल के युवा 24 घंटे पिएंगे महंगे जाम

Drinking Age In Delhi Reduced From 25 Years To 21 Years
नई आबकारी नीति में शराब पीने की उम्र सीमा घटी, 21 साल के युवा 24 घंटे पिएंगे महंगे जाम
दिल्ली नई आबकारी नीति में शराब पीने की उम्र सीमा घटी, 21 साल के युवा 24 घंटे पिएंगे महंगे जाम
हाईलाइट
  • शराब की होम डिलीवरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में नई आबकारी नीति को लेकर तैयारी पूरी हो गई है। आज से शराब की बिक्री पूरी तरह से निजी हाथों में चली जाएगी। आपको बता दें नई आबकारी नीति के तहत हर इलाके में आसानी से शराब उपलब्ध हो इसके लिए राजधानी  दिल्ली के 272 वार्ड को जोन में विभाजित किया गया है। एक जोन में आठ से नौ वार्ड शामिल हैं और हर वार्ड में अनिवार्य तौर पर तीन से चार दुकानें खुलेंगी।  दिल्ली को 32 जोन में बांटकर 849 लाइसेंस आवंटित किए गए थे। इसके तहत प्रत्येक जोन में 26-27 दुकानें बुधवार से संचालित होंगी।

 नई आबकारी नीति में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे।   

तैयारी को लेकरआबकारी विभाग और फर्मों ने सभी दुकानों को खोलने की तैयारी में है।  मूल्य वर्धित कर (वैट) को शराब लाइसेंस शुल्क में जोड़ा जाएगा। साथ ही थोक मूल्य पर भी आबकारी शुल्क और वैट लगाया जाएगा। इससे अनुमान लगाए जा रहे है कि नई नीति लागू होने से कि दिल्ली में अब शराब आठ से नौ फीसदी तक महंगी हो जाएगी।    पुरानी नीति से आवंटित दुकानें मंगलवार तक ही शराब बेच सकती थी। इसलिए स्टॉक खत्म करने के लिए कुछ इलाकों में सस्ते दामों में शराब बेची गई, जिससे दुकानों के बाहर भारी भीड़  दिखाई दी।  

नंवबर की शुरुआत में आबकारी विभाग की तरफ से एक आदेश भी जारी किया गया था जिसमें दिल्ली पड़ोसी राज्य यूपी हरियाणा पंजाब राजस्थान में शराब की अधिक कीमतों का हवाला देते हुए कहती है कि राजस्व के चलते ये कीमतें बढ़ रही है।

दिल्ली में शराब पीने की कानूनी उम्र सीमा 25 वर्ष से घटाकर 21 वर्ष की गई।  शराब दुकान कम से कम 500 वर्ग फीट में ही खुलेगी। दुकान का कोई काउंटर सड़क की तरफ नहीं होगा। शराब की होम डिलीवरी कर सकेंगे जबकि किसी छात्रावास, कार्यालय या संस्थान में शराब की डिलीवरी करने की इजाजत नहीं होगी। आज से शराब 100 फीसदी निजी हाथों में होंगी जो अभी तक 60 फीसदी दुकानें सरकारी और 40 फीसदी निजी हाथों में थीं

 

 

 

Created On :   17 Nov 2021 1:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story