बेटी की आस में उठा लाई दूसरे की बच्ची, सास-बहू शिकंजे में 

In the hope of daughter, the girl of another was brought, mother-in-law in the clutches
बेटी की आस में उठा लाई दूसरे की बच्ची, सास-बहू शिकंजे में 
अपहरण बेटी की आस में उठा लाई दूसरे की बच्ची, सास-बहू शिकंजे में 

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। बेटी की आस में तीन वर्षीय बालिका का अपहरण करने वाली सास व बहू को एमआईडीसी सिडको पुलिस ने जालना से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में वनमाला मुन्नालाल शर्मा (52) व राधा रवि शर्मा( 27, दाेनों निवासी लालबाग झोपड़पट्टी, राजीवनगर, जालना शामिल हैं। दोनों ने धूत अस्पताल समीप रास्ते पर स्थित झोपड़ी से 12 अगस्त रात सवा बारह बजे बालिका का अपहरण किया था।

जालना स्थित राजीव नगर झोपड़पट्टी में अवैध शराब की बेचने वाली वनमाला व उसकी बहू राधा शर्मा रहती हैं। राधा को चार लड़के हुए हैं जिसमें से दो की मौत हो चुकी है। दोनों ने मिलकर लड़की का अपहरण करने की साजिश रची और 12 अगस्त को जालना से औरंगाबाद के धूत असपताल समीप रात सवा बारह बजे पहुंचे, वहां सड़क के किनारे मजदूरी करने वाले कई परिवार झोपड़ी में रहते हैं। इनमें से एक झोपड़ी में रहने वाली तीन वर्षीय बालिका आरोही (परिवर्तित नाम) का अपहरण करने के बाद रिक्शा से जालना लेकर गए। इस बीच, मध्यरात्रि में आरोही के दिखाई नहीं देने पर पिता ने आस-पास की झोपड़ियों में उसे ढूंढा, लेकिन नहीं मिलने पर एमआईडीसी सिडको थाने में जाकर शिकायत लिखवाई।

 मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस निरीक्षक विट्ठल पोटे ने तत्काल बालिका को खोजने की सूचना दी। पुलिस कर्मी देवीदास काले ने रात में स्मार्ट सिटी कैमरों से विभिन्न जगह के फुटेज खंगाले। उसके बाद पीएसआई एडी नागरे व अन्य कर्मी जालना जाकर वनमाला व राधा शर्मा को राजीव नगर लालबाग से शुक्रवार को गिरफ्तार कर आरोही की सही सलामत छुड़ाकर लाए। उसके बाद उसके पिता को सौंप दिया। यह  कार्रवाई पुलिस निरीक्षक विट्ठल पोटे के मार्गदर्शन पीएसआई एडी नागरे,मीरा लाड,पवन इंगले,ओहल,काले, दाभाड़े व सुंदर्डे आदि ने की।
 

Created On :   21 Aug 2021 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story