चुनावी साल में कांग्रेस संगठन जनता से पूछ रहा ‘बताओ इस बार बजट में क्या चाहिए’

In the election year, the Congress organization is asking the public, Tell me what is needed in the budget this time
चुनावी साल में कांग्रेस संगठन जनता से पूछ रहा ‘बताओ इस बार बजट में क्या चाहिए’
ऐसा हो रहा पहली बार चुनावी साल में कांग्रेस संगठन जनता से पूछ रहा ‘बताओ इस बार बजट में क्या चाहिए’

डिजिटल डेस्क, रायपुर। चुनावी साल में जनापेक्षाओं को लेकर कांग्रेस कितनी गंभीर है, इसकी नजीर छत्तीसगढ़ में सामने आई है। यहां मार्च में पेश होने वाले बजट को लेकर कांग्रेस संगठन जनता से सीधे पूछ रहा है कि ‘बताओ इस बार बजट में क्या चाहिए’। इसके लिए जिले व ब्लॉक स्तर पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को सक्रिय किया गया है जो जनता के बीच जा कर सरकार से उनकी अपेक्षाओं को लेकर फीड बैक ले रहे हैं। यह फीड बैक पहले जिला और उसके बाद प्रदेश संगठन तक जाएगा। प्रदेश संगठन सरकार यानि मुख्यमंत्री को बताएगा कि जतना की क्या अपेक्षाएं हैं और उन्हें देखते हुए आगामी बजट में क्या-क्या प्रावधान किये जाने चाहिए। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के अनुसार, इस बार बजट को लेकर कांग्रेस संगठन भी जनता और कार्यकर्ताओं की राय जान रहा है।

प्रदेश पदाधिकारियों और एक-एक कार्यकर्ता से भी इस बार बजट को लेकर जानकारी ली जाएगी। हर जिला अध्यक्ष को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वे अपने जिले की हर विधानसभा में जाकर व्यापारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और किसानों से बात करें। किस चीज की ज्यादा जरूरत है। बजट से उन्हें क्या उम्मीदें हैं। श्री मरकाम के मुताबिक, बजट में लोगों को क्या चाहिए, इसे जानने के बाद एक कंपाइल रिपोर्ट सरकार को दी जाएगी। चुनावी साल केे बजट को लेकर जिस तरह की तैयारियां सरकार के अंदर और बाहर कांग्रेस संगठन में चल रही हैं, उन्हें देखते हुए माना जा रहा है कि वर्ष 2023-24 का बजट सवा लाख करोड़ रुपये के ऊपर का हो सकता है, जो कि अब तक का सबसे बड़ा बजट होगा। पिछला बजट एक लाख 12 हजार 603.40 करोड़ रुपये का था। 

सीएम कल से लगातार तीन दिन मंत्रियों के साथ बजट पर करेंगे बात

चुनावी साल के बजट को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी खासे गंभीर हैं। सीएम कल यानि 27 जनवरी से लगातार तीन दिन तक मंत्रियों से बजट पर बात करेंगे।  27 से 29 जनवरी के बीच मुख्यमंत्री की अपने मंत्रियों के साथ होने वाली बातचीत के लिए सब के अलग-अलग दिन भी तय कर दिए गए हैं। पहले दिन 3, दूसरे दिन 5 और तीसरे व अंतिम दिन 4 मत्रियों की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रोफाइल में जुड़े विभागों की योजना और प्रस्तावों पर बात की जाएगी।

Created On :   25 Jan 2023 8:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story