शुरूआत में ही तेजी से पड़ने लगी गर्मी, दोपहर में घर से निकलते समय बरते सावधानी

In the beginning, the heat started falling fast, be careful while leaving the house in the afternoon
शुरूआत में ही तेजी से पड़ने लगी गर्मी, दोपहर में घर से निकलते समय बरते सावधानी
मध्य प्रदेश शुरूआत में ही तेजी से पड़ने लगी गर्मी, दोपहर में घर से निकलते समय बरते सावधानी
हाईलाइट
  • तापमान में उतार-चढ़ाव

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मार्च की गर्मी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई शहरों का तापमान बढ़ा रही है। गर्मी के बढ़े हुए पारे से पूरे सूबे में उबाल मचा हुआ है। कई सालों बाद प्रदेश में होली के समय टेम्परेचर अप्रैल- मई जैसा बना हुआ है। बढ़ा हुआ पारा थमने का नाम नहीं ले रहा है। जानकार मान रहे है कि इस बार सर्दी की तरह ही गर्मी ने समय से पहले ही दस्तक दे दी है। और शुरूआत में ही अपने रौद्र रूप में आई है। ।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सुबह में हल्की ठंड होने कि संभावना हो सकती है, बाद में गर्मी पड़ेगी। मौसम विभाग इसके पीछे की वजह पश्चिमी विक्षोभ को बताते है जिसकी वजह से प्रदेश के तापमान में उतार चढ़ाव जारी है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजधानी भोपाल में हवा का रूख उत्तरी-पूर्व बना हुआ है। इसका असर अन्य राज्यों में भी देखने को मिल रहा है।

हाल ही में मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश का न्यनूतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया है। तापमान में यह उतार-चढ़ाव बदलता रहेगा है। उसके बाद और तेजी से गरमी पड़ेगी। बढ़ती गर्मी और तेजी से चलती लू के कारण स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि घर से बाहर जाते समय सावधानी बरते और समय समय पर पानी पीते रहे। और एकदम एसी या कूलर से बाहर नहीं निकलें। 

Created On :   21 March 2022 3:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story