सरस्वती विद्यालय में छात्र-छात्राओं को पुरूस्कृत कर किया गया सम्मानित
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के पहाडीखेरा स्थित सरस्वती विद्यालय में छात्र-छात्राओं का मनोबल बढाने व वार्षिकोत्सव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं को गुरूवार पुरूस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बखत सिंह ठाकुर थाना प्रभारी बृजपुर रहे। वहीं कार्यक्रम क अध्यक्षता कामता प्रसाद शुक्ला प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहाडीखेरा द्वारा की गई। जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा पुरूस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बखत सिंह ठाकुर द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा गया कि अच्छी शिक्षा से ही बच्चे उच्च पदों पर आसीन होकर जिला, प्रदेश व देश का नाम रोशन करते हैं। सरस्वती विद्यालय देश के प्रत्येक कोने में स्थित है जिसमें छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा दी जाती है। इस अवसर पर कामता प्रसाद शुक्ला ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं जो शिक्षा स्कूल के गुरूजन देते हैं उसी को बच्चे सीखकर आगे बढते हुए विद्यालय, जिला व अपने माता-पिता का नाम रोशन करते हैं। पुरूस्कार वितरण समारोह में इंद्रमणि गर्ग पूर्व सरपंच पहाडीखेरा, धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय जनपद पंचायत पन्ना उपाध्यक्ष, सुखेन्द्र गर्ग, राधेश्याम मिश्रा, रामशिरोमणि लोधी सरपंच दिया, अयोध्या प्रसाद त्रिपाठी, प्रमोद पाण्डेय, शंकर लोधी, रामगोपाल मिश्रा, उमेश सिंह, गिरिजाशंकर बढई, चंद्रिका प्रसाद शर्मा, लक्ष्मीकांत गर्ग, विनोद पाण्डेय, बिट्टु पाण्डेय सहित क्षेत्र के डाक मित्र व जिला स्तरीय सरस्वती विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकायें उपस्थित रहे।
Created On :   24 March 2023 3:04 PM IST