गड़चिरोली में  कृषि सम्मेलन में किसानों काे बांटे बीज , किया मार्गदर्शन

In Gadchiroli, the seeds distributed to the farmers in the agriculture conference, guidance
गड़चिरोली में  कृषि सम्मेलन में किसानों काे बांटे बीज , किया मार्गदर्शन
खेती-किसानी गड़चिरोली में  कृषि सम्मेलन में किसानों काे बांटे बीज , किया मार्गदर्शन

डिजिटल डेस्क, कुरखेडा (गड़चिरोली)। तहसील के पुराडा पुलिस थाने की ओर से दादालोरा खिड़की योजना अंतर्गत आयोजित भव्य कृषि सम्मेलन में पुलिस थाना अंतर्गत सैकड़ों किसानों को विभिन्न सब्जियों के बीजों का वितरण किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के संकल्पना अंतर्गत कुरखेड़ा उपविभागीय पुलिस अधिकारी साहील झरकर के मार्गदर्शन में दादालोरा खिड़की के माध्यम से पुराडा पुलिस थाने में हाल ही में आयोजित कृषि सम्मेलन का उद्घाटन तहसील कृषि अधिकारी संजय रामटेके के हाथों किया गया। अध्यक्षता तहसीलदार सोमनाथ माली ने की। प्रमुख अतिथि के रूप में प्रभारी अधिकारी सहायक पुलिस निरीक्षक भूषण पवार, पुलिस उपनिरीक्षक प्रतापिसंह जाधव, कुरखेडा ग्राम विकास फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के मुख्य प्रवर्तक आर. आर. बडोले उपस्थित थे। सम्मेलन में उपस्थित 50 किसानों को शेवगा के पौधों का वितरण किया गया। पुलिस दादालोरा खिड़की योजनांतर्गत 3 जाति प्रमाणपत्र, 5 पैन कार्ड, 7 सातबारा, 2 संजय गांधी निराधार योजना, श्रावण बाल योजना 2, नवीन बैंक खाते सुरक्षा बीमा योजना 10 आदि योजनाओं का लाभ दिया गया। प्रस्तावना पुलिस उपनिरीक्षक प्रतापिसंह जाधव ने रखी। संचालन गौतम दुर्गे ने किया। सफलतार्थ पुराडा पुलिस थाने के अधिकारी, अमलदार, एसआरपीएफ के अधिकारी, अमलदार आदि ने परिश्रम किया। 
 
  
 


 

Created On :   29 July 2022 3:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story