धर्माबाद मे तृतीयपंथीयों कां पैनल सभी सीटों पर लड़ेगा चुनाव - रेखाताई देवकर

In Dharmabad, the panel of third parties will contest the elections on all the seats - Rekhatai Devkar
धर्माबाद मे तृतीयपंथीयों कां पैनल सभी सीटों पर लड़ेगा चुनाव - रेखाताई देवकर
नगर परिषद चुनाव धर्माबाद मे तृतीयपंथीयों कां पैनल सभी सीटों पर लड़ेगा चुनाव - रेखाताई देवकर

डिजिटल डेस्क, नांदेड । आम आदमी की बुनियादी समस्याएं आज भी जस की तस बनी हुई हैं। क्योंकि राजनीतिक क्षेत्र में स्वार्थी लोग सत्ता की सीट पर काबिज हैं। देश को आजाद हुये 70 वर्ष हो गए है,लेकिन पीने के पानी का प्रश्न आज भी वैसे ही है। नायगांव निर्वाचन क्षेत्र की तृतीयपंथ प्रमुख रेखा देवकर ने धर्माबाद में संवाददाताओं से कहा कि,नगर परिषद के 22 सीटों पर तृतीय पंथीयों  का  प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा। 

हम किसी राजनीतिक दल से संबद्ध नहीं हैं। हमारा कोई पारिवारिक उत्तराधिकारी भी नहीं है। इसलिए इसमें कोई संदेह नहीं है कि, हमारे पास एक स्वच्छ और पारदर्शी प्रशासन होगा। हम आगामी नायगांव विधानसभा चुनाव लड़ने पर अड़े हैं,क्योंकि हमने पहले ही घोषणा कर दी है। हम धर्माबाद नगर परिषद के आम चुनाव में अपने पैनल से 11 वार्डों में 22 में से 22 सीटों पर आगामी नायगांव विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। यही बात रेखाताई देवकर ने कही है।

शहर के विभिन्न हिस्सों से कई लोग मिले हैं और हमारे पैनल से चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि, वे एक स्वच्छ छवि और जन आधार के साथ एक उपयुक्त व्यक्ति को नामित करेंगे। राम चव्हाण बालापूरकर के नेतृत्व मे यह चुनाव हम लढ रहे है,ऐसा भी देवकर ने कहा है। नगर परिषद ने आरक्षण से अपनी वापसी की घोषणा के बाद तृतीयपंथीयोसा, शहर की सभी सीटों के लिए पहली बार एक तृतीयपंथो को मैदान में उतारा जा रहा है।

हम किसी भी राजनीतिक दल से संबद्ध नहीं हैं। हमारा कोई पारिवारिक वारिस नहीं है। इसलिए इसमें कोई संदेह नहीं है कि, हमारा प्रशासन स्वच्छ और पारदर्शी होगा। जैसा कि हम पहले ही घोषणा कर चुके हैं, हम आगामी नायगांव विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर अड़े हैं। आगामी नायगांव विधानसभा चुनाव धर्माबाद नगर परिषद के आम चुनाव में हम अपने पैनल से 11 वार्डों की 22 में से 22 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। ऐसा रेखाताई देवकर ने कहा है। शहर के विभिन्न हिस्सों से कई लोग मिले हैं और हमारे पैनल से चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि, वे स्वच्छ छवि और जनाधार वाले उपयुक्त व्यक्ति को नामांकित करेंगे। हम यह चुनाव राम चव्हाण बालापुरकर के नेतृत्व में लड़ रहे हैं, देवकर ने भी यही कहा है।

Created On :   17 Jun 2022 12:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story