- Home
- /
- चिखलदरा में अपनों से बिछड़कर भटकती...
चिखलदरा में अपनों से बिछड़कर भटकती रही मासूम
डिजिटल डेस्क, अमरावती। चिखलदरा घूमने गया अकाेला निवासी यूसुफ खान जमील खान का परिवार अपनी साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची को भूलवश वहीं पर छोड़ घर की ओर रवाना हो गया। इस बीच बच्ची पुलिस को रोते हुए अकेली मिली। रास्ते में परिजनों काे जब ध्यान आया कि बच्ची उनके साथ नहीं है तो वह वापस चिखलदरा पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को बच्ची को सहीसलामत हवाले कर दिया गया। चिखलदरा क्षेत्र में इन दिनों बड़े पैमाने पर सैलानियों की भीड़ देखी जा रही है। अमरावती के साथ-साथ दूरदराज से भी लोग पहंुच रहे हैं। ऐसे में रविवार को अकोला क्षेत्र से एक परिवार के लगभग 25 से 30 लोग चिखलदरा पहंुचे थे। लेकिन दोपहर 3 बजे के दौरान देवी प्वाइंट पर साढ़े तीन साल की बच्ची अकेली घूमती हुई नजर आई।
कुछ समय बाद जब बच्ची के परिजन नहीं आए तो वह रोने लगी। इस पर स्थानीय लोगों ने तुरंत बच्ची को चिखलदरा पुलिस के हवाले किया। पूछताछ करने पर लड़की ने अपना नाम नामिरा यूसुफ शेख बताया लेकिन अधिक जानकारी नहीं दे पाई। इस पर पुलिस ने लड़की की तस्वीर व जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वहीं, दूसरी ओर उस बच्ची के परिजन जब अकोला के पास अकोट में पहंुचे तो तब उनके ध्यान में आया कि उनके साथ आई वह बच्ची गाड़ी में नहीं है। इस पर वह भी बच्ची की तलाश में जुट गए। बच्ची के परिजनों ने चिखलदरा पुलिस से संपर्क किया तो पुलिस ने वह बच्ची उनके पास होने की जानकारी दी। रात 3 बजे उस बच्ची काे लेने परिजन वापस चिखलदरा पहंुचे। पूछताछ और जांच के बाद पुलिस ने बच्ची को परिजनों के हवाले कर दिया।
Created On :   1 Nov 2022 2:40 PM IST