प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में 11 वॉलिंटियर्स को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया सम्मानित!

In-charge Minister Shri Patel honored 11 volunteers by presenting them with a citation at the Independence Day celebrations!
प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में 11 वॉलिंटियर्स को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया सम्मानित!
स्वतंत्रता दिवस समारोह प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में 11 वॉलिंटियर्स को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया सम्मानित!

डिजिटल डेस्क | छिन्दवाड़ा प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास और जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल द्वारा स्वतंत्रता की 74वीं वर्षगांठ पर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में गत दिवस स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड में संपन्न स्वतंत्रता दिवस समारोह में मैं कोरोना वॉलिंटियर्स अभियान के अंतर्गत कोरोना काल में विषम परिस्थितियों में जनजागरूकता के लिये प्रचार-प्रसार का उत्कृष्ट कार्य करने पर म.प्र.जन अभियान परिषद के 11 वॉलिंटियर्स को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है।

इस अवसर पर जिला पंचायत की प्रशासनिक समिति की प्रधान श्रीमती कांता ठाकुर, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री विवेक साहू, पूर्व मंत्री श्री चौधरी चन्द्रभान सिंह, सर्वश्री संदीप रघुवंशी, शेषराव यादव, कन्हईराम रघुवंशी व अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक अग्रवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरेन्द्र नारायण, अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव उईके, सहायक कलेक्टर श्री अभिषेक सराफ, संयुक्त कलेक्टर श्री आर.आर.पांडे, डिप्टी कलेक्टर श्री अजीत तिर्की, एस.डी.एम. श्री अतुल सिंह और नगर पुलिस अधीक्षक श्री मोतीलाल कुशवाहा सहित जिला प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारी, पत्रकार और आम नागरिकगण उपस्थित थे।

प्रभारी मंत्री श्री पटेल द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह में म.प्र.जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री पवन सहगल और पंजीकृत कोरोना वॉलिंटियर्स सर्वश्री विनोद तिवारी, महेश किंथ, डॉ.चंद्रकांत विश्वकर्मा, श्रीमती लता नागले डॉ.महेश वंदेबार, देवी सिंह चौरे, डॉ.पवन नेमा, समीर दुबे, अंशुल शुक्ला और मनीष तिवारी को को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है।

Created On :   17 Aug 2021 2:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story