- Home
- /
- बेंगलुरु में 1 हफ्ते में 2 हजार से...
बेंगलुरु में 1 हफ्ते में 2 हजार से ज्यादा बच्चे कोविड से संक्रमित, 1 दिन में 375 मामले आए
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, बेंगलुरु में पिछले एक सप्ताह में 2,628 बच्चे कोविड से संक्रमित हुए हैं। प्रतिदिन औसतन 375 बच्चे संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। 1 से 7 जनवरी के बीच खतरनाक वायरस ने 19 साल से कम उम्र के 2,628 बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया। इनमें से 571 नौ साल से कम उम्र के हैं और 2,057 19 साल के भीतर हैं। 2,628 बच्चों में 1,311 महिलाएं हैं। नए साल के बाद पहले तीन दिनों में इस आयुवर्ग के लगभग 100 से 150 मामले सामने आए। 3 जनवरी के बाद से यह संख्या बढ़ी है और रोजाना 300 को पार कर रही है।
बीबीएमपी की रिपोर्ट के अनुसार, अकेले 7 जनवरी को इस समूह के 934 बच्चे कोविड-19 से प्रभावित थे। हालांकि, बच्चे बिना लक्षण वाले हैं और उनका इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है। बीबीएमपी अधिकारियों का कहना है कि किसी भी मौत की सूचना नहीं है और माता-पिता को घबराने की जरूरत नहीं है। एक से 7 जनवरी के बीच 19,568 बच्चे कोविड से संक्रमित हुए।
इसी अवधि में राज्य में कोविड के 24,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए। बच्चों में संक्रमण की दर 14 फीसदी है और ज्यादातर मामले बेंगलुरु में सामने आए हैं। सूत्र बताते हैं कि राजधानी में स्कूल बंद होने के पीछे यही कारण है। 31 दिसंबर को नए मामले 656 थे। पिछले 24 घंटों में यह संख्या 6,500 को पार कर गई है। बेंगलुरु अब मुंबई के बाद देश के महानगरों में दूसरे स्थान पर है।
(आईएएनएस)
Created On :   8 Jan 2022 6:30 PM IST