- Home
- /
- औरंगाबाद में आंकड़ा आठ हजार के ऊपर,...
औरंगाबाद में आंकड़ा आठ हजार के ऊपर, 159 मरीज बढ़े

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद । जिले में शनिवार की सुबह 159 मरीजों के इजाफे के साथ आंकड़ा आठ हजार के ऊपर पहुंच गया है। आंकड़ा 8108 हो गया है जिसमें से 4463 मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं। 3303 का उपचार जारी है। अभी तक 342 ने अपनी जान गंवाई है।
मनपा क्षेत्र 112 मरीज मिले
नक्षत्रवाडी (2), एन 11, सिडको (2), हर्सूल कारागृह परिसर (1), मुकुंदवाडी (1), कांचनवाडी़ (1), आदि (2), राम नगर,चिकलथाना (1), पडेगांव (3), विश्वविद्यालय गेट परिसर (1), उथर सो., हर्सुल (2), नवनाथ नगर (7), नवजीवन कॉलोनी (2), रेणुका माता मंदिर परिसर (1), राजे संभाजी कॉलोनी (2), राम नगर (6), छावनी (6), हडको (3), हर्सुल (1), बाबर कॉलोनी (1), शिवशंकर कॉलोनी (8), रत्नाकर कॉलोनी, स्टेशन रोड (1), प्रियदर्शनी नगर, गारखेडा (1), प्रगति कॉलोनी (1), एन 12, हडको (1), किराना चावडी् (1), कोकणवाडी़ (2), काल्डा कॉर्नर (1), ज्योति नगर (1), द्वारकापुरी (1), पद्मुपरा (1), जयसिंगपुरा (1), श्रद्धा कॉलोनी (1), हनुमान नगर (1), शनि मंदिर समीप, अदालत रोड (1), मीरा नगर, पडेगांव (1), गजानन नगर (1), विष्णु नगर (9), दौलताबाद टी प्वाइंट परिसर (3), एन 9 सिडको (1), एन 6 सिडको (7), हनुमान नगर (2), माऊली नगर, हर्सुल (1), हिमायत बाग (2), आदर्श कॉलोनी, गारखेडा (1), रामकृष्ण नगर, गारखेडा (1), उल्का नगरी (2), जय भवानी नगर (1), नारेगांव (3), अरिहंत नगर (1), लॉयन्स अस्पताल परिसर (2), पुंडलीक नगर (3), सातारा परिसर (1), ठाकरे नगर, सातारा परिसर (1), माऊली नगर (1) उक्त परिसर में मरीज शामिल हैं।
ग्रामीण क्षेत्र में 47 मरीज मिले
पैठण (1), वालूज, गंगापुर (5), अजब नगर, वालूज (1), सहारा सिटी, सिल्लोड़ (3), अंधारी सिल्लोड़ (1), मारवाड गल्ली, लासुरगांव (2), जनकल्याण मार्केट नगर, बजाज नगर (1), बसवेश्वर चौक, बजाज नगर (3), आनंदजनसागर कार्यालया समीप बजाज नगर (2), सिद्धिविनायक मंदिर समीप शेजारी, बजाज नगर (1), आयोध्या नगर, वडगांव कोल्हाटी (2), फुले नगर, पंढरपुर (1), नेहा सो., बजाज नगर (1), शिवालय चौक, बजाज नगर (1), संत एकनाथ शाला समीप चित्तेगाव, पैठण (7), (3), वरूडकाजी (1), सावंगी (4), तेली गली, संभाजी चौक, फुलंब्री (4), विवेकानंद कॉलोनी, फुलंब्री (1), एनएमसी कॉलनी, वैजापुर (2) ये परिसर में मरीज मिले हैं।
Created On :   11 July 2020 6:33 PM IST