- Home
- /
- पुराने विवाद में युवक को शराब...
पुराने विवाद में युवक को शराब पिलाकर मौत के घाट उतारा
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। एक पुराने विवाद को लेकर एक युवक को जमकर शराब पीलाने के बाद उसका गला घोंटा और सिर पर शराब की बोतलें फाेड़कर उसकी हत्या की गई। इसके बाद हाथ-पैर, गला सेलो टेप से लपेटकर रखा गया। वारदात कस्तूरबा मार्ग के ज्युबिली हाईस्कूल के पीछे एक जर्जर इमारत में मंगलवार की रात को प्रकाश में आयी। पुलिस ने तीन आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार रात 9 बजे के दरम्यान पुलिस नियंत्रण कक्ष को जानकारी मिली कि, ज्युबिली शाला के पीछे एक खंडहर इमारत के उपर सेलो टेप से चिपकाया हुआ शव पड़ा है। जानकारी मिलते एलसीबी, रामनगर व शहर पुलिस मौके पर पहुंची।
जांच करने पर शाला के पीछे जिप क्वार्टर समीप शिक्षण भवन के पुराने व खंडहर इमारत के स्लैप पर हाथ-पैर व गर्दन पर टेप लपेटा हुआ 25 से 30 आयु का युवक होने की बात स्पष्ट हुई। हत्या होने की बात देखकर तत्काल एसपी ने युवक की पहचान कर उसके हत्यारे को पकड़ने की सूचना एलसीबी व शहर पुलिस को दी। गंभीरता को देखते हुए एलसीबी के सहायक पुलिस निरीक्षक जीतेंद्र बोबडे व सहायक पुलिस निरीक्षक संदीप कापडे की दो टीम तैयार कर व्यक्ति की पहचान व आरोपियों की तलाश शुरू की गई। मुखबीर से मिली जानकारी के आधार पर मृतक की शिनाख्त राजुरा के पेठवार्ड निवासी राहुल विलास ठक (30) के रूप में हुई। इसके बाद शहर थाने में धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज किया गया।
संदिग्ध आरोपियों की तलाश जारी थी लेकिन कोई ठोस सबूत आरोपियों ने मौके पर नहीं छोड़े थे। ऐसे में जानकारी मिली कि, मृत युवक डा. चिल्लरवार के अस्पताल में वाहन चालक के रूप में कार्यरत था, एक वर्ष पूर्व उसका एक महिला को मोबाइल पर कुछ मैसेज भेजने को लेकर विवाद हुआ था। उस महिला के दो लड़कों ने युवक के साथ मारपीट की थी, ऐसी गुप्त जानकारी मिली। एलसीबी की टीम ने महिला का पता ढूंढकर उसके घर पहुंची उसे व उसके पति को बेटों के बारे में पूछताछ की। छोटा बेटा घर में था, वहीं बड़ा बेटा नाशिक के एमआईडीसी में काम पर होकर पत्नी के साथ नाशिक में रहने की जानकारी मिली। इस आधार पर उनका बेटा वैभव राजेश डोंगरे नाशिक में है या नही़ं इसकी जानकारी लेने पर पता चला कि पिछले 3 दिनों से वह नाशिक से चंद्रपुर आया है। इस आधार पर चंद्रपुर के उसके करीबी दोस्त कौन है, इसकी जानकारी पता कर मित्र इंदिरा नगर निवासी संदीप उर्फ गुड्डू राजकुमार बर्लेवार (30) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। वह सही तरीके से जवाब नहीं दे पाया।
विशेष सूत्रों से पता चला कि, वैभव डोंगरे व उसका एक साथी नाशिक जानेवाले हैं, यह पता चलते ही दोनों की तलाश शुरू की। ऐसे में वैभव डोंगरे व उसका साथी मित्र सिंदेवाही निवासी कार्तिक रमेश बावणे (25) को पकड़कर पूछताछ की। तब वैभव ने बताया कि, उसका राहुल ठक के साथ 1 वर्ष पहले विवाद हुआ था। इसी विवाद में संदिप बर्लेवार, कार्तिक बावने की मदद से रात को ज्युबिली हाईस्कूल के पीछे जर्जर इमारत पर राहुल ठक को ले गए। उसे शराब पिलाकर उसका गला दबाया गया। सिर पर शराब की बोतल से वार कर हत्या की गई। शव को सेलो टेप से लपेटकर वहां से चले गए। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई प्रभारी पुलिस अधीक्षक माकणीकर, अपर पुलिस अधीक्षक देशमुख के मार्गदर्शन में एलसीबी के एपीआई बोबडे, कापडे, खनके, चालेकर, आतकुलवार, सालवे, मोहंतो, गोहोकार, नागरे, येलपूलवार, मोहुर्ले, बगमारे, बावरी, पंधरे, नरोटे, झिलपे ने की। मामले की जांच पुलिस कर रही है।
Created On :   16 Jun 2022 4:08 PM IST