अमरावती के गोपगव्हाण के प्रकल्पग्रस्तों ने किया मतदान का बहिष्कार

अमरावती के गोपगव्हाण के प्रकल्पग्रस्तों ने किया मतदान का बहिष्कार

डिजिटल डेस्क,अमरावती। अमरावती लोकसभा के बडनेरा विधानसभा क्षेत्र में आने वाले भातकुली तहसील के गोपगव्हाण ग्राम के प्रकल्पग्रस्त नागरिकों ने अपने घर और खेत का उचित मुआवजा न मिलने पर गुरुवार को मतदान  का बहिष्कार  किया। दोपहर 3 बजे तक इन ग्रामवासियों के पास कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा था। जानकारी के मुताबिक गोपगव्हाण ग्राम की आबादी 1200 है और 526 मतदाता हैं।

पेढ़ी नदी प्रकल्प में इन ग्रामवासियों के मकान और खेत जाने के बाद उचित मुआवजा न मिलने पर इन पुर्नवसित ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी शैलेश नवाल को निवेदन सौंपकर मतदान पर बहिष्कार  डालने की पहले ही चेतावनी दी थी। जिला प्रशासन द्वारा इसे गंभीरता से न लिए जाने और कोई भी अधिकारी इन ग्रामवासियों तक न पहुंचने से गुरुवार को गोपगव्हाण के नागरिकों ने मतदान पर बहिष्कार कायम रखने का निर्णय लिया। गुरुवार को यह सभी ग्रामवासी गांव के बाहर एक मंडप खड़ा कर वहां बैठे थे । उन्हें आशा थी कि कोई अधिकारी उनसे मिलने आएगा। लेकिन दोपहर 4 बजे तक कोई भी वहां पहुंचा नहीं था।

Created On :   18 April 2019 4:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story