- Home
- /
- मप्र में धुंध का असर, होने लगा...
मप्र में धुंध का असर, होने लगा गुलाबी ठंड का अहसास
डिजिटल डेस्क,भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में मंगलवार को बादल छाए हुए हैं। साथ ही धुंध का भी असर है। राज्य में बौछारें पड़ने और बादल छाने से गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है और हवाएं चलने से मौसम सुहावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर में कम दवाब का क्षेत्र बनने से राज्य के मौसम में बदलाव आ रहा है। बीते 24 घंटों के दौरान कई स्थानों पर बौछारें पड़ीं। वहीं आगामी 24 घंटों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना बनी हुई है।
राज्य के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। मंगलवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 21.4, ग्वालियर का 16.1 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 22.5 सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, सोमवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 28 डिग्री, ग्वालियर का 31.1 डिग्री और जबलपुर का अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
Created On :   22 Oct 2019 11:30 AM IST