- Home
- /
- पोंभुर्णा के ग्रामीण अस्पताल में...
पोंभुर्णा के ग्रामीण अस्पताल में तुरंत उपकरणों की व्यवस्था करें
डिजिटल डेस्क,चंद्रपुर। राज्य के पूर्व वित्त मंत्री व विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य प्रणाली के प्रभारी अधिकारियों को बहुत संवेदनशील और सतर्कता से काम करने की आवश्यकता है। केवल समस्याओं को बताने के बजाय उचित समाधान सुझाकर सरकार के साथ निरंतर समन्वय में काम करने की अपेक्षा है। आदिवासी बहुल पोंभुर्णा ग्रामीण अस्पताल का जल्द से जल्द लोकार्पण किया जाना है, इस दृष्टि से अस्पताल को आवश्यक उपकरणों से लैस करने संबंधी सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रदीप व्यास व उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। जिस पर अगले दो दिनों में पोंभुर्णा के ग्रामीण अस्पताल के लिए आवश्यक उपकरण की निविदा निकाली जाएगी, ऐसा अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रदीप व्यास ने इस समय कहा।
बता दें कि पोंभुर्णा ग्रामीण अस्पताल की इमारत बनकर तैयार है, लेकिन विभिन्न चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता एवं पदभर्ती के कारण इसका लोकार्पण अटका हुआ है। इसको लेकर विधायक मुनगंटीवार ने मुंबई मंत्रालय में बैठक लेकर इस तरह के क्षेत्र के रुके हुए कार्यों की समीक्षा की। इस समय कड़ी नाराजगी व्यक्त की कि पोंभुर्णा में ग्रामीण अस्पताल के लिए वर्ष 2017 में स्वीकृत उपकरण निधि उपलब्ध होने के बावजूद निविदा प्रक्रिया के कारण ठप हो गए हंै। इस समय सरकार द्वारा लगाए गए निविदा प्रक्रिया व निधि आवंटन प्रतिबंध यह अत्यावश्यक स्वास्थ्य व वैद्यकीय क्षेत्र पर लागू न करें, ऐसा अनुरोध किया। इस संबंध में मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री को निवेदन देंगे, ऐसा मुनगंटीवार ने कहा। इस समय सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव व उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक सूचनाएं दी। इस बैठक में राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रदीप व्यास, सचिव नीलम केरकेट्टा, वैद्यकीय शिक्षा विभाग के सचिव सौरभ विजय, हाफकीन की व्यवस्थापकीय संचालक सीमा व्यास, आयुक्त रामस्वामी, आयुक्त विरेंद्र सिंह, स्वास्थ्य संचालक तायडे व वरिष्ठ अधिकारी आदि उपस्थित थे।
Created On :   20 July 2022 2:09 PM IST