- Home
- /
- नुकसानग्रस्तों को तत्काल मुआवजा...
नुकसानग्रस्तों को तत्काल मुआवजा दिया जाए : धोटे
डिजिटल डेस्क, गड़चांदुर(चंद्रपुर)। विधायक सुभाष धोटे ने तहसील कार्यालय कोरपना में समीक्षा बैठक लेकर तहसील में भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति और इससे हुए नुकसान का जायजा लिया। तहसील में क्षतिग्रस्त कृषि, फसलों, जानवरों, गांव, घरों, जानमाल के नुकसान और अन्य नुकसान की समीक्षा की। इस बैठक में उपविभागीय अधिकारी संपत खलाटे, तहसीलदार महेंद्र वाकलेकर, गटविकास अधिकारी बेंदूर, तहसील चिकित्सा अधिकारी स्वप्निल टंेभे, विद्युत अभियंता इंदोरकर, तहसील कृषि अधिकारी दमाले, उपविभागीय निर्माण विभाग बाजारे, जलआपूर्ति विभाग के अभियंता खोब्रागडे़ और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान विधायक धोटे ने अधिकारियों को नुकसान का सर्वेक्षण करने और तत्काल मुआवजा पाने का प्रयास करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर, उन्होंने कोरपाना तहसील के अंतरगांव (बू), संगोड़ा, भोयगांव का दौरा किया और क्षतिग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर कोरपाना कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष विट्ठलराव थिपे, पूर्व जिप सदस्य उत्तमराव पेचे, पूर्व सदस्य श्यामभाऊ रणदीव, पूर्व उपसभापति संभाजी कोवे, वरिष्ठ नेता सुरेश मालेकर, सीताराम कोडापे, उमेश राजुरकर, तहसील युवा अध्यक्ष कांग्रेस शैलेश लोखंडे, घनश्याम नांदेकर, प्रदीप मालेकर, रोशन आस्वले, मिलिंद तकसांडे, इस्माइल शेख, निसार शेख, रोशन मरापे, अनिल गोडे, प्रशांत गोडे सहित कई पदाधिकारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
Created On :   28 July 2022 2:30 PM IST