किराना दुकान में शराब की अवैध बिक्री का भंडाफोड़, आरोपी गिरफ्तार

Illegal sale of liquor in grocery store busted, accused arrested
किराना दुकान में शराब की अवैध बिक्री का भंडाफोड़, आरोपी गिरफ्तार
मध्य प्रदेश किराना दुकान में शराब की अवैध बिक्री का भंडाफोड़, आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, सतना। कोटर नगर के वार्ड क्रमांक-4 में किराना दुकान की आड़ में शराब की अवैध बिक्री का भंडाफोड करते हुए पुलिस ने आरोपी प्रेमलाल उर्फ पिंटू पुत्र चुनुकलाल कोल 38 वर्ष, को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से 59 लीटर अवैध शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत 15 हजार रुपए थी, जिस पर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को शनिवार की दोपहर को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे सेंट्रल जेल भेज दिया गया है।

वार्डवासियों ने एसपी से की थी शिकायत

कोटर नगर के वार्ड-4 में शराब की अवैध बिक्री की शिकायत तीन दिन पहले स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस अधीक्षक से की गई थी, जिसमें पिंटू उर्फ प्रेमलाल पर दुकान की आड़ में पैकारी करने और असामाजिक तत्वों का मजमा लगाने के साथ ही मोहल्ले-पड़ोस के लोगों के साथ अभद्रता करने की जानकारी दी गई थी। ज्ञापन में यह भी बताया गया था कि पैकारी का विरोध करने पर आरोपी के द्वारा गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी भी दी जाती है। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी आशुतोष गुप्ता ने कोटर थाना प्रभारी को आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

Created On :   11 Dec 2022 7:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story