- Home
- /
- मियाद खत्म होने पर फिर भी हो रहा...
मियाद खत्म होने पर फिर भी हो रहा रेत का अवैध उत्खनन
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। जिले के रेत घाटों की नीलामी होने के बाद धड़ल्ले से अतिरिक्त उत्खनन किया गया। अब संबंधित रेत घाटों से रेत उठाने की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर तक की है, यह देखते हुए जिले के घाटों से रेत घाट धारक व भागीदारों द्वारा अवैध रूप से घाटों में मशीनें उतारकर बड़े पैमाने पर रेत निकाली जा रही है। राजस्व प्रशासन की मिलीभगत होने के चलते अवैध रूप से उत्खनन बदस्तूर जारी है।
जानकारी के अनुसार जिले में कुल 40 रेत घाट है। घाटों से रेत निकालने की मियाद 30 सितंबर को समाप्त हुई। इन घाटों में से 21 घाटों की कुछ रॉयल्टी शेष है, इस कारण जिला प्रशासन ने नियमानुसार बची हुई रेत निकालने के लिए 10 दिन का अतिरिक्त समय 6 अक्टूबर को दिया है। इसके बाद घाटों का मालिकाना हक प्रशासन के पास जाएगा, यह देखते हुए जिले के रेत घाट धारक व उनके भागीदार प्रशासन से हाथ मिलाकर बड़े पैमाने पर पोकलैंड मशीनों से रेत उत्खनन व परिवहन दिन-रात कर रहे हंै। अकृषक जगह पर बड़े पैमाने पर रेत का भंडारन किया जा रहा है। मामले काे लेकर जिला प्रशासन आर्थिक साठगांठ पर मुक दर्शक बना दिखाई दे रहा है।
हो सकती है कार्रवाई
मंजूर स्टॉक से अधिक रेत होने के बावजूद नदी घाट से उत्खनन किया जा रहा है। रेत घाट धारक के कहे मुताबिक बैंक गारंटी जब्त कर सख्त कार्रवाई हो सकती है। रेत घाट भागीदार ने बताया कि, कोसंबी घाट के सीसीटीवी फुटेज अब तक तहसील कार्यालय में जमा नहीं किए गए हैं, जो नियम अनुसार हर 15 दिन के सीसीटीवी रिकॉर्ड तहसील कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है।
Created On :   13 Oct 2022 2:37 PM IST