मुजफ्फरपुरा में चल रहे अवैध गैस रिफिलिंग अड्डे पर छापा
डिजिटल डेस्क, अमरावती । गैस रिफिलिंग पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहने के बावजूद लालखड़ी के मुजफ्फरपुरा में आॅटो रिक्शा में अवैध तरीके से गैस रिफिलिंग का काम चल रहा था। अपराध शाखा पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से 1 लाख 77 हजार रुपए का माल जब्त किया गया।
जानकारी के अनुसार अपराध शाखा पुलिस नागपुरी गेट थाना परिसर में गश्त लगा रही थी। इस समय पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली कि लालखड़ी के मुजफ्फरपुरा में अवैध तरीके से आॅटो में गैस रिफिलिंग का काम किया जा रहा है। पुलिस ने तुरंत जाल बिछाते हुए छापामार कार्रवाई की। तलाशी में गैस रिफिलिंग का कामकाज जोरों पर होने का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी समीर खान रहमत खान व नूर अली अशफाक अली को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 1 लाख 77 हजार रुपए का माल जब्त कर नागपुरी गेट थाने में मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस निरीक्षक अर्जुन ठोसरे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक नरेशकुमार मंुढे, राजुआप्पा बाहेणकर, सतीश देशमुख, निवृत्ति काकड़, सूरज चव्हाण ने की।
Created On :   4 Jan 2023 4:27 PM IST