- Home
- /
- गोंडवाना यूनिवर्सिटी में शुरू होगा...
गोंडवाना यूनिवर्सिटी में शुरू होगा इग्नू का अध्ययन केंद्र

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। आज अनेक कारणों से कई व्यक्तियों ने अपनी शिक्षा अधूरी ही छोड़ दी है। ऐसे व्यक्तियों को अपनी शिक्षा पूर्ण करने के लिए सरकार ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विद्यापीठ (इग्नू) की व्यवस्था की है लेकिन अब तक यह अध्ययन केंद्र गड़चिरोली में आरंभ नहीं किया गया था, जिसके कारण विद्यार्थियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लगातार हो रही मांग के बाद गड़चिरोली के गोंडवाना विश्व विद्यालय में इग्नू का अध्ययन केंद्र आरंभ कर लिया गया है। इसकी अधिकृत घोषणा एक बैठक के दौरान विवि के कुलपति डा. श्रीनिवास वरखेडी ने की।
बैठक में कुलपति डा. वरखेडी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी उम्र में अपनी अधूरी शिक्षा को पूर्ण कर सकता है। विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारी भी पदोन्नति के लिए मुक्त विद्यापीठों की मदद से अपनी शिक्षा पूर्ण कर सकते हैं। इसके लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विद्यापीठ (इग्नू) काफी लाभदायक साबित होगा। यह अध्ययन केंद्र अब गांेडवाना विवि में भी आरंभ हो चुका है। इसका लाभ उठाने का आह्वान किया। बैठक में विवि के प्र-कुलगुरु डा. श्रीराम कावले, कुलसचिव डा. अनिल चिताडे, नवोपक्रम-नवसंशोधन विभाग के डा. मनीष उत्तरवार, विवि के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डा. पी. शिवस्वरूप, सहायक क्षेत्रियक निदेशक ससीकुमार, नागपुर के विभाग अधिकारी चंद्रशेखर राजगुरु आदि प्रमुखता से उपस्थित थे।
Created On :   1 Dec 2021 2:18 PM IST