शराब बेची तो जुर्माना स्वरूप देना होगा 5 हजार रु. और एक बकरा 

If you sell liquor, you will have to pay Rs 5,000 as a fine. and a goat
शराब बेची तो जुर्माना स्वरूप देना होगा 5 हजार रु. और एक बकरा 
शराब बंदी समिति ने लिया फैसला  शराब बेची तो जुर्माना स्वरूप देना होगा 5 हजार रु. और एक बकरा 

डिजिटल डेस्क,  चामोर्शी (गड़चिरोली) तहसील के ग्राम ढेकणी के नागरिकों ने गांव की शराब बंदी को जारी रखने के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है।   गांव में एक विशेष बैठक का आयोजन कर शराब विक्रेताओं से जुर्माने के रूप में 5 हजार रुपए और एक बकरा लेने का निर्णय लिया गया।   
बता दें िक, पिछले एक वर्ष से गांव में पूरी तरह शराब बंदी है। लेकिन कुछ दिनों से एक बार फिर गांव में शराब विक्रेता सक्रिय हो  गए हैं।  गांव परिसर में शराब तैयार कर अन्य गांवों के विक्रेताओं को इसकी बिक्री की जा रही है। साथ ही गांव में भी चिल्लर स्वरूप में शराब की बिक्री हो रही है।  शराब की बिक्री शुरू होने से खासकर गांव की महिलाओं व युवतियों को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण शराब बंदी समिति के पदाधिकारियों व ग्रामीणों ने शुक्रवार को गांव में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। बैठक के दौरान कोई शराब विक्रेता शराब की बिक्री करते पाया गया तो उससे जुर्माने के रूप में नकद 5 हजार रुपए अौर एक बकरा लेने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में गांव पाटील दिवाकर नरोटे, सुखदेव कुमोटी, रवींद्र गावंडे, अर्जुन मडावी, लक्ष्मण कोंदामी, भास्कर कुमोटी, अजय कुमोटी, वनिता मट्टामी, सुनिता कुमोटी, देवलाबाई गावडे, मानिबाई ताडामी, रूपाली मट्टामी, साेनाली कोवासे समेत नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 
 

Created On :   29 April 2023 2:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story