‘बाघों का बंदोबस्त न हुआ तो करेंगे ढोल बजाओ आंदोलन’

If there is no settlement of tigers, we will start drumming movement
‘बाघों का बंदोबस्त न हुआ तो करेंगे ढोल बजाओ आंदोलन’
वडेट्टीवार बोले ‘बाघों का बंदोबस्त न हुआ तो करेंगे ढोल बजाओ आंदोलन’

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर।  पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने के लिए वन्यजीवों की रक्षा में सकारात्मक भूमिका है किंतु हाल के दिनों में चंद्रपुर जिले में मानव-वन्यजीव संघर्ष में बड़ी वृद्धि हुई है और कई लोगों को जान गंवानी पड़ी है। वन विभाग व वन मंत्री मानव-वन्यजीव संघर्ष को रोकने की बजाय मानव जीवन को आर्थिक मदद के तराजू पर तौल रहे हैं। इसलिए बाघों का तत्काल बंदोबस्त करें अन्यथा वनमंत्री के निवास के सामने  ढोल बजाओ आंदोलन की चेतावनी पूर्व मंत्री  विजय वडेट्टीवार ने दी है। पिछले तीन दिनों में बाघ के हमले में 2 महिलाओं को अपनी जान गंवानी पड़ी है। वैसे तो हर सप्ताह जिले में औसतन दो लोगों की मौत वन्यजीवों के हमले में हो रही है।  इसके बावजूद वन प्रशासन और वनमंत्री महज आर्थिक मदद दे रहे हैं। सरकार की ओर से जल्द उचित कदम न उठाये जाने पर वनमंत्री के निवास के सामने  ढोल बजाओ आंदोलन की चेतावनी पूर्व मंत्री विजय वडेट्टीवार ने ने दी है।
 

Created On :   30 Nov 2022 12:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story