- Home
- /
- बकाया अदा न किया तो फसलों को नहीं...
बकाया अदा न किया तो फसलों को नहीं मिल पाएगा पानी

डिजिटल डेस्क, देसाईगंज (गड़चिरोली)। हर वर्ष रबी सत्र की फसलों को संजीवनी प्रदान करने के लिए इटियाडोह बांध से पानी छाेड़ा जाता है। देसाईगंज और आरमोरी तहसील में इसके लिए जल वितरण संस्थाएं गठित की गयी है। मात्र इन संस्थाओं द्वारा अब तक बकाया राशि अदा नहीं की है। आगामी 30 दिसंबर तक यह बकाया राशि अदा न करने पर रबी फसलों के लिए पानी नहीं मिलेगा। ऐसी चेतावनी इटियाडोह बांध विभाग के देसाईगंज के उपविभागीय अधिकारी टी. के. मेंढे ने दी है।
यहां के उपविभागीय कार्यालय में देसाईगंज व आरमोरी तहसील के सभी जल वितरण संस्थाओं की सभा हाल ही में संपन्न हुई। इस समय सभी संस्थाओं को बकाया राशि तत्काल अदा करने की शर्त रखी गयी। बता दें कि, गड़चिरोली जिले में सिंचाई की कोई व्यवस्था नहीं है। रबी सत्र में स्थानीय किसान अपने खेतों में विभिन्न प्रकार की फसलें बोते है। इन फसलों के लिए भंड़ारा जिले के इटियाडोह बांध से पानी छोड़ा जाता है। इस पानी के ऐवज में जल वितरण संस्थाओं को टैक्स अदा करना पड़ता है। मात्र पिछले अनेक वर्षों से संस्थाओं ने यह टैक्स अदा नहीं किया है। इस कारण विभाग ने रख्त रवैय्या अपनाते हुए टैक्स अदा न करने पर इस वर्ष पानी न छोड़ने का फैसला लिया है। जिससे संस्थाएं सख्ते में आ गयी है।
Created On :   4 Dec 2021 7:51 PM IST