लोग नहीं माने तो बढ़ाना पड़ेगा लॉक डाउन-टोपे

If people do not agree then you will have to increase lock down-hat
लोग नहीं माने तो बढ़ाना पड़ेगा लॉक डाउन-टोपे
लोग नहीं माने तो बढ़ाना पड़ेगा लॉक डाउन-टोपे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने चेताया है कि यदि महाराष्ट्र के लोग अगर अनुशासन में नहीं रहेंगे और राज्य में कोराना संक्रमित  मरीजों की संख्या कम नहीं हुई तो 14 अप्रैल को लॉक डाउन खत्म नहीं किया जाएगा। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना सक्रमित मरीज पाए गए हैं।    शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने लोगों से अनुरोध किया कि वे सख्त अनुशासन का पालन करें जिससे इस महामारी के मामलों में गिरावट आए जिससे बंद को खत्म करने का मार्ग प्रशस्त होगा।हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि बंद जबभी हटाया  जाएगा  चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा,जिससे सभी लोगों को “एक साथ सड़क पर आने की इजाजत नहीं मिले।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनो वायरस के प्रसार को रोकने के लिये 24 मार्च को देश भर में 21 दिन के राष्ट्रव्यापी बंद की घोषणा की थी।

टोपेने कहा-लोगों को सख्ती से अनुशासन बनाए रखना चाहिए। लेकिन अगर वे ऐसा नहीं करते हैं और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर आते हैंऔर मरीजों की संख्या बढ़ती है तब कोई और विकल्प नहीं बचेगा और बंद को बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि इसलिये, लोगों को अनुशासन बरतना चाहिए। अगर वे ऐसा करते हैं तो मरीजों की संख्या घटेगी और तब हमबंद हटा सकते हैं। 

मरीजों की संख्या पांच सौ के पार
टोपे ने बताया कि राज्य में शनिवार को कोविड-19 के 47 और मामले सामने आए जिससे संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 537 हो गई। राज्य में इस बीमारी से अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है। 

पवार से मिले छगन भुजबल
इस बीच छगन भुजबल ने राकांपा अध्यक्ष शरद पवार को  कोरोना वायरस के  मद्देनजर अपने विभाग द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी।एक बयान केमुताबिक भुजबल ने शरद पवार के निवास‘सिल्वरओक’ पर उनसे मुलाकात की। भुजबल ने पवार को बताया कि राशन कार्डधारकों के लिये सरकार द्वारा लिये गए फैसलों का लाभ जमीनी स्तर तक पहुंचे यह सुनिश्चित करने के लिये कदम उठाए जा रहेहैं।मंत्री ने शुक्रवार को कहा था कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली केजरिये बुधवार से प्रदेश के 28.61 लाख राशन कार्ड धारकों को करीब 6.94 लाख क्विंटल अनाज वितरित किया गया।

Created On :   4 April 2020 7:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story