शराब बेची तो नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

If liquor is sold then you will not get the benefit of government schemes
शराब बेची तो नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ
गड़चिरोली शराब बेची तो नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

डिजिटल डेस्क, एटापल्ली (गड़चिरोली)। शराब बंदी का कानून लागू होने के बाद भी तहसील के अतिदुर्गम जारावंडी ग्रापं के तहत आने वाले गांवों में धड़ल्ले से शराब बिक्री जारी है। किराना दुकानों समेत पानठेलों में धड़ल्ले से सुगंधित तंबाकू की बिक्री हो रही है। गांव की कानून-व्यवस्था भंग होते देख अब जारावंडी ग्राम पंचायत ने समूचे गांवों में शराब बंदी करने का फैसला लिया है। इसके बाद यदि कोई शराब विक्रेता शराब की बिक्री करेगा तो उसे सरकार की किसी भी योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। इस आशय का प्रस्ताव भी ग्रापं ने सर्वसहमति से पारित किया।  

बता दें कि, जारावंडी ग्रापं के तहत छह गांवों का समावेश है। इन सभी गांवों में पिछले अनेेक दिनों से शराब की धड़ल्ले से बिक्री शुरू है। शाम होते ही गांवों में अन्य गांवों के शराबियों का जमावड़ा लग जाता था, जिससे गांव की कानून-व्यवस्था भंग हो रही थी। शराब बिक्री के अलावा सुगंधित तंबाकू की बिक्री भी अपने चरम पर पहुंच गयी थी। स्कूली बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्गों और महिलाओं को भी तंबाकू की लत लग गयी है। इस गंभीर समस्या से छूटकारा पाने के लिए शनिवार को ग्रापं सभागृह में विशेष बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में गांव में शराब बंदी के साथ सुगंधित तंबाकू की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया। इस आशय का प्रस्ताव भी पारित किया गया। प्रस्ताव पारित होते ही यदि इसके बाद किसी विक्रेता द्वारा शराब की बिक्री की गयी तो संबंधित को किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। इस तरह का निर्णय भी बैठक के दौरान लिया गया। इस बैठक में ग्राम पंचायत के ग्रामसेवक वसंत पवार, उपसरपंच सुधाकर टेकाम, ग्रापं सदस्य दिलीप दास, जनतशाह नाहामुर्ते, सरवण वाडगुरे, साधना कोडापे, पल्लवी गेडाम, लीला नाहामुर्ते, ग्रामसभा प्रतिनिधि शिसू नरोटे, मोतीराम मडावी, मुकेश कावले आदि प्रमुखता से उपस्थित थे।
 

Created On :   13 Jun 2022 4:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story