सुबह टहलते समय चेन झपटने वाले की पहचान, दो माह बाद शिकायत

Identification of chain grabber while walking in the morning, complaint after two months
सुबह टहलते समय चेन झपटने वाले की पहचान, दो माह बाद शिकायत
सुबह टहलते समय चेन झपटने वाले की पहचान, दो माह बाद शिकायत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अमूमन वारदात होते ही लोग पुलिस के पास पहुंचते हैं और शिकायत दर्ज कराते हैं, परंतु बेलतरोड़ी थाने में इससे इतर मामला सामने आया है। सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी (67) से 11 जून को टहलने के दौरान सोने की चेन बदमाशों ने झपट ली थी। चेन की कीमत 40 हजार रुपए बताई गई है। इसकी शिकायत दर्ज कराने वह 2 माह 12 दिन बाद यानी 23 अगस्त को पहुंचे। बताया जा रहा है कि बेलतरोड़ी पुलिस ने एक चेन स्नैचर को पकड़ा है। इसकी सूचना बुजुर्ग को मिली तो वह थाने पहुंच गए। उन्होंने स्नैचर की पहचान की। इसके बाद उन्होंने चेन छिन जाने की शिकायत दर्ज कराई है। 

वारदात के बाद तनाव में पीडि़त, चले गए थे शहर से बाहर
शिल्पा सोसायटी स्थित कमलनील अपार्टमेंट निवासी भास्कर रामभाऊ पाठक 11 जून की सुबह टहलने गए थे।  बेलतरोड़ी क्षेत्र में चारिका बौद्ध विहार के पास काले रंग के दोपहिया वाहन से आए बदमाश ने गले से चेन को झपट लिया। उस दिन उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई। बताया जाता है कि घटना के बाद भास्कर पाठक तनाव में थे। कुछ दिन बाद वह अपने बेटे के पास पुणे चले गए। दो माह बाद वह नागपुर लौटे तो बेलतरोड़ी थाने में चेन स्नेचर पकड़े जाने की सूचना मिली। वह थाने गए और चेन स्नैचर की पहचान की।
 

Created On :   25 Aug 2020 12:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story