गड़चिरोली में शिक्षक दिवस पर नहीं हुआ आदर्श शिक्षकों का सत्कार

Ideal teachers were not honored on Teachers Day in Gadchiroli
गड़चिरोली में शिक्षक दिवस पर नहीं हुआ आदर्श शिक्षकों का सत्कार
शिक्षा विभाग ने बताए तकनीकी कारण गड़चिरोली में शिक्षक दिवस पर नहीं हुआ आदर्श शिक्षकों का सत्कार

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। देश के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के मौके पर समूचे देश में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दिन शिक्षकों के सम्मान और उनके प्रति आभार व्यक्त करने के लिए आदर्श शिक्षकों का चयन कर उनका सत्कार भी किया जाता है। लेकिन आदिवासी बहुल गड़चिरोली जिले में सोमवार को शिक्षक दिवस पर किसी तरह के प्रशासकीय कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया। आदर्श शिक्षक पुरस्कार के लिए जिले के कुल 14 शिक्षकों का चयन किया गया, लेकिन शिक्षक दिवस पर भी इन शिक्षकों की सूची घोषित नहीं की गयी। इस कारण चयनित सभी शिक्षकों समेत शिक्षा क्षेत्र में भी प्रशासन की कार्यप्रणाली से नाराजी व्यक्त की जा रही है। 
 बता दें कि, पिछले 2 वर्ष तक कोरोना संकट के चलते कार्यक्रमों के आयोजन पर प्रतिबंध था फलस्वरूप लगातार दो वर्ष तक शिक्षक दिवस पर किसी तरह के कार्यक्रम नहीं हो पाये थे। इस वर्ष शिक्षक दिवस पर आदर्श शिक्षकों का सम्मान होने की संभावना व्यक्त हो रही थी। इस वर्ष भी किसी तरह का कार्यक्रम आयोजित नहीं हो पाया। आदर्श शिक्षकों का चयन करने के लिए हर वर्ष जिला परिषद के प्राथमिक और माध्यमिक विभाग के शिक्षकों से प्रस्ताव आमंत्रित किये जाते  हैं। इस वर्ष प्राथमिक विभाग से जिले की सभी 12 तहसीलों से कुल 24 प्रस्ताव प्राप्त हुए। इन प्रस्तावों में से 1 तहसील से 1 ऐसे कुल 12 प्रस्ताव मंजूर किये गये। वहीं जिला परिषद के 2 माध्यमिक शिक्षकों की भी आदर्श शिक्षक पुरस्कार के लिए नियुक्ति की गयी। मात्र अब तक इन शिक्षकों के नाम की सूची प्रकाशित नहीं हो पायी है। शिक्षकों के कार्यों को बढ़ावा देने के साथ साथ अन्य शिक्षकों में भी रूचि निर्माण करने के लिए आदर्श शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया जाता है। लेकिन सोमवार को जिला परिषद कार्यालय में किसी तरह का कार्यक्रम नहीं होने से पुरस्कार के लिए चयनित सभी शिक्षकों में नाराजी व्यक्त की जा रही है।  जिला परिषद के शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान अंकित हो रहा है।  
 

Created On :   6 Sept 2022 1:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story