- Home
- /
- आईएएस संघप्रिय ने सम्भाला जिला...
आईएएस संघप्रिय ने सम्भाला जिला पंचायत सीईओ का पदभार

डिजिटल डेस्क पन्ना। भारतीय प्रशासानिक सेवा वर्ष २०१८ बैच के युवा आईएएस अधिकारी संघ प्रिय ने आज पन्ना पहुंचकर जिला पंचायत पन्ना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का पदभार अपरान्ह सायं को सम्भाल लिया है। जिला पंचायत के नवागंतुक सीईओ संघप्रिय मूलत: उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले हैं। यूपीएससी २०१७ के परीक्षा परिणामों में अखिल भारतीय स्तर पर ९२वीं रैंक अर्जित करते हुए आईएएस हेतु चयनित हुए तथा मध्य प्रदेश कैडर प्राप्त किया। मध्य प्रदेश में उनकी पहली पदस्थापना असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में सिंगरौली जिले में हुई तथा वर्ष २०१९ में वह खरगौन जिले के कसरावद अनुभाग में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के पद पर पदस्थ रहे और वहां पर करीब २६ माह तक अपनी सेवायें पूर्ण कीं।
विगत दिनों मध्य प्रदेश शासन के आदेश पर उनकी पदस्थापना जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर हुई और शासन आदेश के अनुक्रम में उन्होंने आज जिला पंचायत पन्ना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का पदभार सम्भाल लिया। आईएएस संघ प्रिय ने आईआईटी कानपुर से बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढाई वर्ष २०१५ में पूरी की तथा अपने द्वितीय प्रयास में वर्ष २०१७ में यूपीएससी की परीक्षा में शामिल होकर आईएएस बनें। उन्होंने कानपुर देहात जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा ६वीं से लेकर कक्षा १२वीं तक की पढाई पूरी की। मध्यम वर्गीय परिवार से संबध रखने वाले आईएएस अधिकारी संघ प्रिय के पिता हेल्थ डिपार्टमेण्ट में सुपरवाईजर हैं। उनके परिवार में माता-पिता के अलावा एक छोटा भाई एवं दो बहिनें हैं। उनके छोटे भाई ने भी आईआईटी कानपुर से बीटेक की पढाई पूरी की है।
Created On :   20 Oct 2022 3:32 PM IST