- Home
- /
- मप्र में कोरोना से वरिष्ठ IAS अफसर...
मप्र में कोरोना से वरिष्ठ IAS अफसर की मौत, गृह सचिव मसूद अख्तर नहीं रहे
डिजिटल डेस्क (भोपाल)। नए साल के पहले ही दिन मध्यप्रदेश के लिए बुरी खबर है। मप्र में कोरोना से वरिष्ठ आईएएस गृह सचिव मसूद अख्तर नहीं रहे। शुक्रवार को उनका देहांत हो गया। वह कई दिनों से कोरोना से जंग लड़ रहे थे। उनके दोस्त आईएएस अफसर राजीव शर्मा ने अख्तर को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- डॉ. मसूद अख्तर अब नहीं रहे। अभी थोड़ी देर पहले उन्होंने भोपाल के नेशनल अस्पताल अंतिम सांस ली। वे मेरे अग्रज, सच्चे मित्र और सहृदय मनुष्य थे। सफल अधिकारी तो थे ही. उनका जाना मुझे बहुत अकेला कर गया।
मप्र के कर्मठ और सहृदय आईएएस अधिकारी एवं गृह विभाग में सचिव श्री मसूद अख्तर के असामयिक निधन की सूचना से स्तब्ध और आहत हूं। ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 1, 2021
मध्यप्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 844 नए मामले सामने आए थे और भोपाल में 158 नए मामले मिले थे। अब भोपाल में कोरोना से सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 577 लोगों की मौत हो चुकी है।
Created On :   1 Jan 2021 2:55 PM IST