देश के संविधान व कानून के दायरे में ही कार्य करता हूं

I work only within the ambit of the constitution and law of the country.
देश के संविधान व कानून के दायरे में ही कार्य करता हूं
समीर वानखेड़े ने कहा देश के संविधान व कानून के दायरे में ही कार्य करता हूं

डिजिटल डेस्क, वाशिम । फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के पुत्र आर्यन खान के खिलाफ मुंबई में ड्रग्स मामले में कार्रवाई करने के बाद महाराष्ट्र समेत देशभर में सुर्खियों में आए मुंबई के तत्कालीन एनसीबी अधिकारी समीर वानखेडे ने बताया कि वे एक सरकारी अधिकारी हैं और देश के संविधान तथा कानून के दायरे में रहकर ही किसी भी कार्रवाई को निष्पक्ष रुप से अंजाम देते हैं । उनका धर्म केवल देशसेवा ही है, ना की किसी को बेवजह परेशान करना । वानखेडे यहां पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे । ऑस्थानीय शासकीय विश्रामगृह में आयोजित पत्रकार परिषद में वानखेडे के साथ रिपाइं आठवले गुट के जिलाध्यक्ष तेजराव वानखडे भी उपस्थित थे । उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए बताया की पिछले दिनों उन्हें कभी उनकी जाति को लेकर तो कभी उनकी कार्रवाई को लेकर बेवजह परेशान करते हुए महंगी वस्तुओं का उपयोग करने को लेकर भी बेबुनियाद आरोप तत्कालिन सरकार के मंत्री नवाब मलिक द्वारा लगाए गए थे । लेकिन जाति मामले में मुझे न्यायालय ने क्लीन चिट दी, जिससे अब वे सभी आरोप गलत साबित हुए है ं। 

 

Created On :   25 Aug 2022 6:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story