अमरावती में मेरी काेई कथा नहीं, लोग फैला रहे अफवाह!

I dont have any story in Amravati, people are spreading rumours!
अमरावती में मेरी काेई कथा नहीं, लोग फैला रहे अफवाह!
कथावाचक प्रदीप मिश्रा (सिहोर वाले) का वीडियो जारी अमरावती में मेरी काेई कथा नहीं, लोग फैला रहे अफवाह!

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  शिवपुराण के कथावाचक प्रदीप मिश्रा (सिहोर वाले) ने वीडियो जारी कर कहा कि कई लोग अफवाह फैला देते हैं कि हमारे क्षेत्र में गुरुजी आ रहे हैं या हमारे क्षेत्र में कथा हो रही है। कई लोग भ्रम फैला रहे हैं कि मई में अमरावती में कथा है। मई में अमरावती में मेरी कोई कथा नहीं है। वहीं, दूसरी ओर अमरावती में 14 से 20 मई तक कथा के आयोजन का दावा करने वाले आयोजक विकेश गवाले ने  कथावाचक प्रदीप मिश्रा का वीडियो आने के बाद शुक्रवार को पत्र परिषद में कहा कि सिहोर में कथा के लिए बुकिंग करने पर उनको ठग लिया। मामले को लेकर वह सिहोर की श्री विठ्‌ठलेश्वर सेवा समिति के खिलाफ शिकायत करेंगे। विशेष बात यह है कि शुक्रवार की शाम 5 बजे पत्र परिषद के समय न तो आयोजकों ने पुलिस में शिकायत की थी और न ही आयोजकांे के खिलाफ किसी ने लिखित शिकायत की थी। कथा आयोजक विकेश गवाले ने बताया कि अपाइंटमेंट लेकर वह 17 फरवरी को कथावाचक प्रदीप मिश्रा से सिहोर में मिला था। मुलाकात के बाद उनके सहायक समीर शुक्ला से बात हुई।
 
कथा करवाने को 45 लाख रुपए और 5 लाख रुपए का चेक दिया। कथा के डेट के लिए मैं इंतजार कर रहा था।मुझे तभी वहां एक युवक ने आकर कहा कि नेपाल की कथा रद्द हो गई है। मुझे 2 लाख रुपए दो तो मैं आपका काम करवा दूंगा। वह मुझे ऐसी जगह ले गया जहां सीसीटीवी नहीं लगे थे। मैंने उसे 2 लाख रुपए नकद दिए। मैं 18 फरवरी को वापस अमरावती आ गया। मैंने जिसे पैसे दिए थे उसने मेरा फोन उठाना बंद कर दिया। इसके बाद मैं दोबारा 26 फरवरी को सिहोर जाकर समीर शुक्ला से मिला। इस दौरान मैंने 2 लाख 51 हजार रुपए जमा करवाए। ऐसे 52 लाख 51 हजार और 2 लाख रुपए कुल 54 लाख 51 हजार रुपये दिए। जिसमें 50 लाख के चेक थे। 27 को मुझे पत्र दिया गया कि अमरावती में 14 से 20 तक कथा है। इसके बाद अकोला में होने वाली कथा की जानकारी ली। 1 मार्च को विकेश ने पत्र परिषद ली। 2 मार्च को नांदगांवपेठ में भूमिपूजन के लिए जगह देखने गया। वहां से जब समीर शुक्ला से मुहूर्त की बात की तो उन्होंने कथा होने से इंकार कर दिया।

सिहोर से आ रहे धमकी भरे फोन! 
गवाले का आरोप है कि सिहोर से आने के बाद उसको डर लग रहा था जिसके चलते उसने रास्ता भी बदला। उसे रात में धमकी भरे फोन आ रहे थे कि तुम्हारी औकात क्या है ‌? जान से मारने की धमकी के फोन भी आए। हालांकि 27 फरवरी से लेकर अब तक गवाले ने कोई शिकायत नहीं की। इतना जरूर है कि श्री विठ्‌ठलेश्वर सेवा समिति, सिहोर की जल्द शिकायत करने का दावा किया है।

वीडियो में दी कथाओं के कथाओं की जानकारी
कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने वीडियो में बताया कि 5 से 11 मई को अकोला, 17 से 23 मई को नेपाल, 1 से 7 जून जबलपुर, 19 से 25 जून बिहार के छपरा में उनकी कथा है।
 

Created On :   4 March 2023 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story