- Home
- /
- रो पड़े महबूब शेख, कहा-नार्को टेस्ट...
रो पड़े महबूब शेख, कहा-नार्को टेस्ट के लिए तैयार हूं मैं
डिजिटल डेस्क , मुंबई । दुष्कर्म के आरोपी राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष महबूब शेख ने कहा है कि मेरे खिलाफ लगाया गया दुष्कर्म का आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है। आरोप लगाने वाली महिला से मैं कभी नहीं मिला। मैंने खुद पुलिस स्टेशन में फोन कर कहा है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। इसके लिए मैं अपना नार्को टेस्ट भी कराने के लिए तैयार हूं। बुधवार को राष्ट्रवादी भवन में पत्रकारों से बातचीत में शेख ने कहा कि रविवार को मेरे एक पत्रकार मित्र ने मुझे बताया कि औरंगाबाद के सिडको पुलिस स्टेशन में महबूब इब्राहिम शेख के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। इसके बाद मैंने खुद पुलिस अधिकारी को फोन कर मामले की जानकारी ली।
मैंने उन्हें बताया कि जो नाम-पता दिया गया है, उस हिसाब से एफआईआर में मेरा ही नाम है। शेख ने कहा कि आरोप लगाने वाली महिला को मैंने कभी नहीं देखा। मैं हर जांच का सामना करने के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा कि शिकायत में कहा गया है कि महबूब शेख ने महिला को 10 तारीख (नवंबर 2020) को अपने फ्लैट पर बुलाया था जबकि उस दिन मैं मुंबई में राष्ट्रवादी भवन में ही था। एफआईआर के मुताबिक 14 नवंबर को महिला के साथ दुष्कर्म किया गया जबकि उस दिन लक्ष्मी पूजन (दिवाली) थी और मैं अपने गांव में था। शाम को शहर के सभी व्यापारियों से मिला। शेख ने कहा कि मेरा कॉल डिटेल, सीडीआर निकाला जाए। प्रेस कांफ्रेस में अपनी सफाई देते शेख रो पड़े। प्रदेश राकांपा के मुख्यमंत्री प्रवक्ता महेश तपासे ने कहा कि द्वेषवश अल्पसंख्यक समाज के एक युवा नेता को बदनाम किया जा रहा है।
Created On :   30 Dec 2020 7:20 PM IST