- Home
- /
- 6 साल की बच्ची की हत्या-रेप के...
6 साल की बच्ची की हत्या-रेप के आरोपी ने की खुदकुशी
- हैदराबाद में 6 साल की बच्ची की हत्या-रेप के आरोपी ने की खुदकुशी
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। हैदराबाद में छह साल की बच्ची से रेप और हत्या के एक हफ्ते बाद मामले के इकलौते आरोपी ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। 30 वर्षीय पल्लकोंडा राजू का शव जंगांव जिले के स्टेशन घनपुर के पास रेलवे ट्रैक पर मृत पाया गया। डीजीपी ने ट्वीट किया, सिंगरेनी कॉलोनी हुई बाल यौन शोषण और हत्या का आरोपी हैशटैग स्टेशन घानपुर पुलिस स्टेशन की सीमा के रेलवे ट्रैक पर मृत पाया गया। मृतक शरीर पर पहचान चिह्नें के सत्यापन के बाद यह घोषित किया गया।
कथित तौर पर शव की पहचान उसके दोनों हाथों पर मोनिका के टैटू से हुई थी। सैदाबाद इलाके के सिंगरेनी कॉलोनी में हुई भीषण घटना को लेकर लोगों में आक्रोश के बाद पुलिस द्वारा बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान के दौरान आरोपी ने खुद को मार डाला। 6 साल की बच्ची नौ सितंबर को अपने घर से लापता हो गई थी। बाद में उसका शव उसके पड़ोसी राजू के घर में मिला था।
(आईएएनएस)
Created On :   16 Sept 2021 3:01 PM IST