- Home
- /
- पत्नी के कुएं में छलांग लगाकर जान...
पत्नी के कुएं में छलांग लगाकर जान देने के बाद पति ने लगाई फांसी
डिजिटल डेस्क, अजंता (औरंगाबाद)। सिल्लोड़ तहसील का पिंपलदारी गांव उस समय दहल गया, जब महिला ने कुएं में छलांग कर जान दे दी, व उसके पति ने पेड़ से फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। दो मासूमों को संसार में बेसहारा छोड़कर दंपति के इस तरह अचानक आत्महत्या करने से गांव में मातम पसरा हुआ है। जानकारी के अनुसार पिंपलदारी निवासी ज्योति सदानंद गवाणे (32) सुबह 10.30 बजे अचानक अपने घर से निकली और पास ही स्थित कुएं में कूदकर अपनी जीवनयात्रा समाप्त कर ली।
घटना के कुछ ही देर बाद पति सदानंद (39) ने भी व्यू प्वाइंट मार्ग पर स्थित अपने खेत में आम के पेड़ से फांसी लगाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया। घटना सामने आने पर ग्रामीणों ने फांसी पर से उसेे नीचे उतारा और उपचार के लिए सिल्लोड़ अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जानकारी मिलते ही सहायक पुलिस निरीक्षक अजीत विसपुते, उप निरीक्षक कैलाश पवार, पुलिस मुख्य आरक्षक अकरम पठान, भगीनाथ शेलके आदि मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल रवाना किया। इस संबंध में अजंता पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
बच्चों के सिर से उठा मां-बाप का साया
लगातार फसल की बर्बादी के कारण पति-पत्नी के ऐसा कठोर कदम उठाने के कयास लगाए जा रहे हैं। आत्महत्या करने वाले दंपति को एक 13 वर्षीय पुत्र व 8 वर्षीय पुत्री है। मासूम बच्चों के सिर से मां-बाप का साया उठ जाने से अब उनके सामने कठिन जीवन गुजारने का समय आ जाने से चिंता जताई जा रही है।
Created On :   4 Dec 2021 6:17 PM IST