- Home
- /
- नवविवाहिता की खुदकुशी मामले में...
नवविवाहिता की खुदकुशी मामले में पति, सास-ससुर गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। गोरेगांव थानांतर्गत दहेज प्रताड़ना को लेकर शादी के 6 माह बाद ही नवविवाहिता ने कटंगी जलाशय में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।। मृतक का नाम गोरेगांव तहसील के मोहाड़ी निवासी कृणाली लोकेश पटले (20) बताया गया है। कटंगी निवासी इंद्रराज कोलुजी येड़े (60) की शिकायत पर मृतक के पति लोकेश मुन्नालाल पटले, ससुर मुन्नालाल तेजलाल पटले व सास सुमित्रा मुन्नालाल पटले के खिलाफ धारा 306, 498 (अ), 34 भादंवि के तहत मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले की जांच पुलिस निरीक्षक सचिन म्हैत्रे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक विलास जाधव द्वारा शुरू कर दी गई है। इस संदर्भ में पुलिस द्वारा जानकारी दी गई कि मृतक कृणाली लोकेश पटले के पिता इंद्रराज कोलु येड़े ने शिकायत दर्ज कराई कि कृणाली के पति लोकेश व सास-ससुर द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया। बेटी कृणाली को आरोपी द्वारा प्रताड़ित किया गया कि विवाह में पिता ने दहेज नहीं दिया। अपने मायके से रूपए ला नहीं तो तुझे जीने नहीं दिया जाएगा। इसी प्रताड़ना को लेकर कृणाली ने कटंगी जलाशय में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है। शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ उपरोक्त विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
फरवरी माह में हुआ था प्रेम विवाह
प्राप्त जानकारी के अनुसार कटंगी निवासी मृतक कृणाली येड़े व मोहाड़ी निवासी लोकेश पटले में प्रेम संबंध थे। जिस कारण 23 फरवरी 2022 को कटंगी ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी विवाद मुक्त समिति द्वारा दोनों का विवाह कराया गया था। इस दौरान विमुस अध्यक्ष हरिणखेड़े, सरपंच तेजेंद्र हरिणखेड़े, पुलिस पटेल हेतराम हरिणखेड़े, पुलिस हवलदार राजकुमार पवार , उपसरपंच भीमराज टेंभूर्णीकर, ग्रापं सदस्य प्रेमलाल भगत सहित ग्रापं सदस्य, विमुस सदस्य तथा ग्राम के अनेक ग्रामीण उपस्थित थे। लेकिन विवाह के 6 माह बाद ही कृणाली ने दहेज प्रताड़ना को लेकर कटंगी जलाशय में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है।
Created On :   3 Sept 2022 6:43 PM IST