वेतन नहीं दिया तो पति पर चाकू से हमला

Husband attacked with knife if salary is not given
वेतन नहीं दिया तो पति पर चाकू से हमला
अमरावती वेतन नहीं दिया तो पति पर चाकू से हमला

डिजिटल डेस्क, अमरावती। महीने भर की कमाई घर पर न मिले तो सारा तालमेल बिगड़ जाता है। पति ने महीनेभर की कमाई घर नहीं लायी तो आगबबूला हुई पत्नी ने विवाद शुरू कर दिया। मामला इतना बिगड़ गया कि पत्नी अपने ही पति पर चाकू से हमला कर दिया। बेटे ने भी मां का साथ दिया। यह घटना चांदूर बाजार में मंगलवार की रात घटित हुई है। जानकारी के अनुसार चांदुर बाजार निवासी विशाल नेमिचंद डिठोर यह एक निजी काम करता है। विशाल डिठोर यह मंगलवार की रात 11 बजे काम से वापस घर लौटा। तब दरवाजे पर उसकी पत्नी रेखा डिठोर विशाल के ही इंतजार में बैठी थी। जैसी ही विशाल घर पहुंचा तो उसकी पत्नी ने तुरंत वेतन मांगा। तब विशाल ने कहा कि आज वेतन नहीं मिला है। यह सुनकर ही पत्नी गुस्सा हुई और पति को कहने लगी की तुम अपने माता-पिता से नहीं मिलोगे।  दशहरे के दिन उन्हें सोना देने क्यों गए थे। इस बात को लेकर दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। मामला इतना बढ़ गया कि विशाल के बेटे दर्शन ने अपने पिता के दोनों हाथ पकड़े व पत्नी रेखा ने सब्जी काटने का चाकू लेकर विशाल के चेहरे व गर्दन पर वार कर दिए। जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गया।  पश्चात यह मामला पुलिस थाने पहुंचा। विशाल द्वारा दी गई शिकायत पर उसकी पत्नी रेखा व बेटा दर्शन के खिलाफ चांदुर बाजार पुलिस ने विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

 

Created On :   13 Oct 2022 3:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story