- Home
- /
- विवाह में भोजन करने के बाद सैकड़ों...
विवाह में भोजन करने के बाद सैकड़ों बीमार
डिजिटल डेस्क, भद्रावती (चंद्रपुर)। शहर में एक विवाह समारोह में खाना खाने के बाद फूड प्वाइजन की वजह से करीब 300 से 350 लोग बीमार होने की जानकारी सामने आयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भद्रावती शहर के डब्लूसीएल के कर्मचारी भरत आस्वले की बेटी का विवाह समारोह भद्रावती स्थित मारोतराव पिपराडे सभागृह में 10 मई को दोपहर 1:00 बजे था। शादी होने के तुरंत बाद ही लोगों के भोजन की व्यवस्था की गई थी। हाॅल के अंदर भोजन कैटर्स को दिया गया था।, जिन्होंने शादी समारोह में उपस्थित हुए 750 लोगों के भोजन की व्यवस्था की थी। भोजन करने के बाद लोग अपने अपने कार्य में व्यस्त थे। इसी समय शाम 6:00 से 7:00 बजे के बाद में अचानक लोगों में फूड प्वाइजनिंग का असर देखा गया।
लोगों को उल्टी, दस्त जैसी शिकायतें होने लगी तो तुरंत ही कई लोग पास के अस्पतालों में अपना इलाज करते नजर आए। बीमार होने वालों में घराती से लेकर बाराती सभी थे। भरत आस्वले के यहां पर बारात गड़चिरोली से आई थी तो वहां पर भी कई लोगों को इसका असर देखा गया। लड़की के पिता भरत आस्वले का कहना है कि दूसरे दिन जब दूल्हे वालों के यहां पर रिसेप्शन का प्रोग्राम था तो दूल्हे को सलाइन लगाकर रिसेप्शन में आना पड़ा। किसी ने इसकी शिकायत अभी तक कहीं पर भी नहीं की। 2 दिन सरकारी छुट्टी आने के कारण मंगलवार को हम इसकी शिकायत अन्न प्रशासन विभाग, कलेक्टर चंद्रपुर, और पुलिस स्टेशन भद्रावती में करने की बात लड़की के पिता भरत आस्वले ने कही। कैटरिंग के संचालक से इस विषय में लड़की के पिता द्वारा बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमारी ओर से कोई गलती हुई नहीं है हम पहले जांच करेंगे। लड़की के पिता ने इसकी शिकायत करने का निर्णय लिया है।
Created On :   17 May 2022 2:45 PM IST