सैकड़ों किसानों ने किया बिजली कार्यालय पर ठिया आंदोलन

Hundreds of farmers protested at the electricity office
सैकड़ों किसानों ने किया बिजली कार्यालय पर ठिया आंदोलन
बिजली आपूर्ति सुचारू रखने सैकड़ों किसानों ने किया बिजली कार्यालय पर ठिया आंदोलन

डिजिटल डेस्क, देसाईगंज (गड़चिरोली)।  देसाईगंज समेत कुरखेड़ा, कोरची और आरमोरी क्षेत्र के किसानों को इन दिनों केवल 8 घंटों की बिजली आपूर्ति हो रही है। इस बात से संतप्त हुए सैकड़ों किसानों ने शिवसेना पदाधिकारियों के साथ यहां के बिजली वितरण कार्यालय पर पहुंचकर ठिया आंदोलन शुरू किया। इस दौरान किसानों ने विभाग की नीतियों के खिलाफ तीव्र नारेबाजी भी की। आंदोलन की गंभीरता को देखते हुए विभाग के अभियंताओं ने आंदोलन स्थल को भेंट देकर बिजली आपूर्ति का समय बढ़ाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद आंदोलन समाप्त किया गया। अपने ज्ञापन में शिवसेना के पदाधिकारियों ने बताया कि, वर्तमान में रबी सत्र जारी है। किसानों ने अपने खेतों में मक्का, ज्वार, उड़द, मिर्च, कपास जैसी फसलें उगायी हैं।

कुछ किसानों ने धान की फसल भी बोयी है। इन फसलों को सिंचित करने के लिए किसानों के पास कृषि पंप उपलब्ध है लेकिन  पिछले कुछ दिनों से बिजली वितरण कंपनी द्वारा कृषि पंप धारक किसानों के लिए केवल 8 घंटे बिजली आपूर्ति दी जा रही है। यह बिजली भी कम वोल्टेज की हाेने के कारण किसानों की फसलें सिंचित नहीं हो रही है। खरीफ सत्र के दौरान हुए नुकसान से उबरने के लिए किसानों न रबी की फसलों पर ध्यान देना शुरू किया है। मात्र बिजली विभाग के अड़ियल रवैये के कारण रबी की फसलें भी अब नष्ट होने की कगार पर आ पहुंची है।  इस बात से संतप्त हुए किसानों ने बुधवार को सैंकड़ों की संख्या में पहुंचकर ठिया आंदोलन शुरू किया। इस समय शिवसेना के जिला प्रमुख सुरेंद्र सिंह चंदेल के नेतृत्व में किसानों ने विभाग के खिलाफ तीव्र नारेबाजी भी की।   आंदोलन की गंभीरता को देखते हुए विभाग के अधिकारियों ने बिजली आपूर्ति का अवधि बढ़ाने के लिए वरिष्ठों के साथ चर्चा करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद आंदोलन स्थगित किया गया। आंदाेलन में शिवसेना जिला प्रमुख सुरेंद्र सिंह चंदेल के साथ अविनाश गेडाम, अनिल मिसार, कैलास राणे, भीमराव घुटके, दौलत ठाकरे, शामराव शेंडे, सुधाकर खरकाटे, खुशाल वाघमारे, प्रमोद नाकतोडे समेत सैकड़ों की संख्या में अन्य किसान उपस्थित थे। 

Created On :   6 Jan 2022 11:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story