"खुरपका' से सैकड़ों मवेशियों की मृत्यु, नहीं है पशु चिकित्सक

Hundreds of cattle died due to Khurpaka, no vet
"खुरपका' से सैकड़ों मवेशियों की मृत्यु, नहीं है पशु चिकित्सक
बीमारी का प्रकोप "खुरपका' से सैकड़ों मवेशियों की मृत्यु, नहीं है पशु चिकित्सक

डिजिटल डेस्क, देसाईगंज (गड़चिरोली)। तहसील के दर्जनों गांवों के किसान इन दिनों मवेशियों को हो रही खुरपका बीमारी से चिंता में है। पिछले एक सप्ताह में इस बीमारी से सैकड़ों मवेशियों की मृत्यु भी हुई है लेकिन यहां के पशुवैद्यकीय अस्पताल में टीके का अभाव होने से किसानों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तहसील के शिवराजपुर, उसेगांव, फरी, झरी, किन्हाला, मोहटोला आदि समेत अन्य गांवों में गाय, बैल, बकरियों को खुरपका बीमारी ने जकड़ लिया है। एक विशिष्ट प्रकार का विषाणु मवेशियों के पैरों पर  हमला करता है।

धीरे-धीरे जखम बढ़ जाती है और मवेशी सूखने लगते हंै। समय पर उपचार न मिलने से मवेशियों की मृत्यु भी हो जाती है। इस बीमारी से पिछले एक सप्ताह में तहसील के सैकड़ों मवेशियों की मृत्यु होने की जानकारी मिली है। यहां के पशुवैद्यकीय अस्पताल में इस बीमारी का टीका उपलब्ध नहीं है, जिससे अपने मवेशियों की जान बचाने किसान जद्दोजहद कर रहे हैंै। इस वर्ष खरीफ सत्र के दौरान किसानों की धान फसल बड़े पैमाने पर बर्बाद हुई। इस नुकसान के बीच अब मवेशियों की इस बीमारी के कारण किसान निराश हो गए हैं। सरकारी पशुवैद्यकीय अस्पताल में टीका उपलब्ध कर नुकसानग्रस्त किसानों को वित्तीय सहायता देने की मांग की जा रही है।

 

Created On :   2 Nov 2021 2:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story