- Home
- /
- ओडिशा में कोवैक्सिन का ह्यूमन...
ओडिशा में कोवैक्सिन का ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल शुरू
- ओडिशा में कोवैक्सिन का ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल शुरू
डिजिटल डेस्क, भुवनेश्वर, 27 जुलाई (आईएएनएस)। भारत के पहले संभावित कोरोना रोधी वैक्सीन कोवैक्सिन का ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल यहां एक संस्थान में सोमवार को शुरू हो गया। कोरोना वैक्सिन का ह्यूमन ट्रायल भुवनेश्वर के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस एंड एसयूएम हास्पिटल में शुरू हो गया है।
ट्रायल प्रक्रिया के प्रमुख जांचकर्ता, ई. वेंकट राव ने सूचित किया कि कई स्वयंसेवकों को कोवैक्सिन दी गई है।उन्होंने कहा कि स्वयंसेवक एक गहन स्क्रीनिंग प्रक्रिया और कई टेस्ट के अधीन हैं।भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा प्रथम एवं द्वितीय चरण की प्रक्रियाओं के लिए चुने गए 12 केंद्रों में एसयूएम अस्पताल भी शामिल है। कोवैक्सिन का विकास भारत बायोटेक, आईसीएमआर और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ विरोलॉजी (एनआईवी) के साथ मिलकर कर रही है।
Created On :   27 July 2020 11:30 PM IST