- Home
- /
- बाढ़ प्रभावित लोगों सेे खाली करवाए...
बाढ़ प्रभावित लोगों सेे खाली करवाए गए मकान व दुकानें
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। भंडारा जिले के गोसीखुर्द और तेलंगाना राज्य के लक्ष्मी बैराज (मेडीगड्डा) से लगातार पानी छोड़ने के कारण गड़चिरोली जिले में नौवें दिन भी बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। रविवार को भी जिले में बारिश जारी होकर नदी व नाले उफान पर है। जिले के दर्जनों स्थानाें का यातायात पूरी तरह ठप हैै। रविवार को आष्टी परिसर के वैनगांगा नदी सीमा रेखा के बाहर होने से आष्टी-चंद्रपुर का यातायात ठप था। वहीं पर्लकोटा नदी ने सीमा लांघने से भामरागड़ शहर में पानी घुसा जिससे लोगों को घर व दुकानंे खाली करवाने पड़े। मेडीगड्डा बैराज के कारण सिरोंचा तहसील की गोदावरी और प्राणहिता नदी अब भी लबालब होने से बाढ़ बाधित गांवों को युध्दस्तर पर खाली करने का कार्य जारी है। लगातार जारी बारिश से दोनों नदियों उफान पर होने से जिलाधिकारी संजय मीणा ने तहसील वासियों को सतर्कता बरतने की अपील की है।
यहां बता दें कि, रविवार को जिले में रुक-रुक कर बारिश जारी है। जिससे नदी व नालों का जलस्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। भामरागढ़ की पर्लकोटा नदी उफान पर होकर शहर में पानी घुसा, जिससे भामरागड़ शहर व नदी किनारे में बसे लोगों को सतर्क रहने का आह्वान किया गया। सिरोंचा तहसील के बोरमपल्ली-नेमड़ा के बीच नाले का रपटा पूरी तरह बह जाने से इस मार्ग का यातायात बंद है। इसी तहसील के झेंडा से रेगुंठा, कंबालपेठा-टेकड़ा चेक, परसेवाड़ा-जाफ्राबाद, अहेरी तहसील के लगाम-आलापल्ली, देवलमरी-अहेरी, अहेरी-भामरागढ़ अप्रोच मार्ग, उमानुर-मरपल्ली, भामरागढ़-बिनागुंडा, आष्टी-गोंडपिपरी, आलापल्ली-आष्टी, बामणी-सिरोंचा, सिरोंचा-जगदलपुर, सिरोंचा-नगरम, झिंगानुर-सिरकोंडा, आष्टी-चंद्रपुर, लखमापुर बोरी-हलदवाही और अनखोड़ा-कढ़ोली आदि मार्ग से यातायात बंद है। वहीं दिना नदी शांत होने से यातायात शुरू किया गया। शनिवार को जिलाधिकारी संजय मीणा ने सिरोंचा तहसील का दौरा कर बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का जायजा लिया। वहीं नागरिकों से संवाद कर बाढ़ग्रस्त नागरिकों को प्रशासन की ओर से नुकसान का मुआवजा देने का आश्वासन दिया।
Created On :   18 July 2022 4:30 PM IST