अतिक्रमण कार्रवाई में घर टूटा, धरना स्थल पर सगाई

House broken in encroachment action, engagement at picket site
अतिक्रमण कार्रवाई में घर टूटा, धरना स्थल पर सगाई
नाराजगी अतिक्रमण कार्रवाई में घर टूटा, धरना स्थल पर सगाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ऐन सगाई के दिन अतिक्रमण कार्रवाई होने पर एक लड़की की सगाई टूट गई। जिसके बाद पूरा परिवार संविधान चौक पर बैठकर पुनवर्सन की मांग करने लगा। इस बीच मंगलवार को लड़के की सहमति मिलने पर संविधान चौक में ही सगाई की रस्म अदायगी की गई। लेकिन इस वक्त उपमुख्यमंत्री देवेद्र फडणवीस व पालकमंत्री नहीं पहुंचने पर परिवार ने नाराजगी जताई, क्योंकि उनका कहना था कि, अब वे बेघर हैं, ऐसे में उनके अभिभावक अब पालकमंत्री व उपमुख्यमंत्री हैं। बच्चों की शादी-सगाई में आकर उन्हें आशीर्वाद देना उनकी जिम्मेदारी है। ऐसे में बुधवार को पूरा परिवार पालकमंत्री के घर जाकर संविधान का वाचन करने वाला है।

बेघर हैं, पालकत्व स्वीकारते हुए सगाई में आना चाहिए था : हिंगना तहसील अंतर्गत सातगांव वेणा में सपना नामक लड़की अपने परिवार के साथ रहती है। 23 अप्रैल को उसकी सगाई थी, लेकिन ऐन सगाई के दिन अतिक्रमण कार्रवाई के चलते 336 परिवारों के घरों ध्वस्त कर उन्हें बेघर कर दिया गया। इसमें सपना का घर भी शामिल था। उसका घर भी टूट गया। इसी दिन सपना की सगाई भी थी। घर टूट जाने से सगाई नहीं हो सकी। बेघर हुआ परिवार 8 दिन पहले संविधान चौक पर पहुंचकर पुनर्वसन की मांग कर रहा है। इस बीच उससे शादी करने वाला मध्यप्रदेश के युवक ने लड़की जिस परिस्थिति में है, उसी स्थिति में सगाई करने की बात कही। मंगलवार को पूरा परिवार एकसाथ आया और सगाई की। लेकिन बेघर परिवार का पालकत्व अब पालकमंत्री व उप-मुख्यमंत्री पर होने से उनकी सगाई में नहीं आने से परिवार ने नाराजी व्यक्त करते हुए बुधवार को पालकमंत्री के घर जाकर संविधान वाचन करने की बात कही है। परिवार का कहना है कि, अब वे बेघर हैं, ऐसे में उनके अभिभावक अब पालकमंत्री व उपमुख्यमंत्री हैं। बच्चों की शादी-सगाई में आकर उन्हें आशीर्वाद देना उनकी जिम्मेदारी थी।
 

Created On :   3 May 2023 12:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story