यवतमाल के महागांव में बोरवेल से आ रहा गर्म पानी, देखने लगी लोगों की भीड़

Hot water coming from borewell in Mahagaon of Yavatmal, crowd of people started watching
यवतमाल के महागांव में बोरवेल से आ रहा गर्म पानी, देखने लगी लोगों की भीड़
यवतमाल के महागांव में बोरवेल से आ रहा गर्म पानी, देखने लगी लोगों की भीड़

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। समीपस्थ महागांव  के अंबोड़ा स्थित हैंडपंप में से गर्म पानी आने से लोगों में सनसनी मच गई है। लोग इसे 2 दिन पहले आए भूकंप से जोड़कर देख रहे हैं।  गांव के ही सेवानिवृत्त स्कूल  कर्मी माधव भोयर के यहां बोरवेल से गर्म पानी की जानकारी मिलते ही लो उनके निवास पर एकत्रित हो गए। इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए महागाव के तहसीलदार इसलकर से संपर्क का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया है। बोरवेल से गर्म पानी की चर्चा पूरे गांव में फैल गई है  लोगों का यहां तांता लग रहा है।

Created On :   13 July 2021 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story