दो माह से अतिथि शिक्षकों के मानदेय का नहीं हुआ भुगतान
डिजिटल डेस्क,पन्ना। उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण संघ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार नामदेव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग में प्राथमिक, माध्यमिक हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी विद्यालयों में अतिथि शिक्षक विगत वर्ष 2008 से अपनी सेवाएं दे रहे हैं और उनके ही प्रयास से सदैव परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत आता है। स्कूल शिक्षा विभाग में अतिथि शिक्षकों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है परंतु शासन की उपेक्षा के शिकार हुए अतिथि शिक्षक आज मजदूरों से भी कम दिहाड़ी पर काम कर रहे हैं जबकि कुशल, अकुशल और दक्ष श्रमिकों को अच्छा खासा मासिक पारिश्रमिक दिया जा रहा है परंतु स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत अतिथि शिक्षक उनसे भी कम पारिश्रमिक पर अपना अमूल्य समय और श्रम दे करके अत्यंत ही अल्प मानदेय पर सेवाएं दे रहे हैं। ज्ञात हो कि प्राथमिक शिक्षक को 5000 प्रति माह और माध्यमिक शिक्षक को प्रतिमाएं 7000 रूपए और उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर कार्य करने वाले अतिथि शिक्षक को 9000 रूपए प्रतिमाह दिया जा रहा है। यह भी सिर्फ दस माह के लिए और इसमें भी सिर्फ कार्य दिवस पर यानि कि जितने दिन विद्यालय लगेगा उतनें ही दिन का पारिश्रमिक दिया जायेगा। वर्तमान में मिलने वाला यह मानदेय वर्ष 2018 में सरकार के द्वारा निर्धारित किया गया था आज पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी उनका मानदेय जस का तस है उनके मानदेय में किसी प्रकार की कोई वृद्धि नहीं की गई है जबकि उच्च शिक्षण संस्थानों में कार्य करने वाली अतिथि विद्वानों को सरकार के द्वारा पूरे वर्ष का पारिश्रमिक दिया जा रहा है। अभी वर्तमान में ही अतिथि शिक्षकों का जनवरी और फरवरी दो माह से भुगतान नहीं किया गया है जबकि आयुक्त स्कूल शिक्षा विभाग का आदेश हैं कि प्रत्येक माह की १० तारीख तक अनिवार्य रूप से बिल सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पहुंच जाना चाहिए जिससे सभी का भुगतान हर माह होता रहे। दिनांक 22 फरवरी को लोक शिक्षण संचालनालय के द्वारा २२ करोड २ लाख ५२ हजार ८४ रुपए का बजट भेजा जा चुका है परंतु आज दिनांक तक अतिथि शिक्षकों का भुगतान नहीं हो पाया है। होली जैसे पर्व के दो दिन बचें है ऐसे में शिक्षा विभाग के आला अधिकारी स्वयं विचार करें कि आखिर उनके भी घर परिवार हैं वह अपने परिवार का निर्वहन कैसे करें।
Created On :   6 March 2023 11:50 AM IST