प्रशिक्षकों को मानदेय राशि का नहीं हुआ भुगतान
डिजिटल डेस्क, देवेन्द्रनगर नि.प्र.। वीरांगन रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण योजना के माध्यम से राज्य शिक्षा केन्द्र के आदेश पर माध्यमिक शाला में अध्ययन करने वाली बालिकाओं के लिए आत्म रक्षा संबधी प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित है। प्रशिक्षण योजना के तहत तीन माह तक प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन पर प्रशिक्षकों को प्रति माह ०५ हजार रूपए की राशि के मान से कुल १५ हजार रूपए की राशि दिये जाने का प्रावधान है। राशि भुगतान किये जाने के संबंध में जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना द्वारा दिनांक २४ मार्च को प्रशिक्षकों को राशि के भुगतान किये जाने के आदेश जारी किया गया है इसके बावजूद विद्यालयों के प्रधान अध्यापको द्वारा प्रशिक्षकों को राशि का भुगतान करने में हीला हवाली की जा रही है। प्रशिक्षको का आरोप है कि कहीं खाता न हो तो कहींं खाते में रूपए न होना वेंडर की कार्यवाही नहीं होना अथवा संस्था प्रधान अध्यापक के शाला के नही पहँुचने जैसे कारण बताकर परेशान किया जा रहा है। इसको लेकर परेशान प्रशिक्षक कलेक्टर को शिकायत भी कर चुके हैं।
Created On :   7 April 2023 12:48 PM IST