- Home
- /
- 2024 में जीतेंगे तेलंगाना का चुनाव,...
2024 में जीतेंगे तेलंगाना का चुनाव, ओवैसी के गढ़ में बोले- बीजेपी मजलिस से नहीं डरती है
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। बीजेपी साल 2024 में तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव जीतेगी। ये दावा खुद केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हैदराबाद मुक्ति दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किया। शाह ने निर्मल जिले में कहा कि बीजेपी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन से नहीं डरती।
शाह ने कहा कि आज के दिन ही पूरे देश को आजादी मिलने के 13 महीने बाद तेलंगाना को आजादी मिली थी। बीजेपी ने निर्णय किया है कि 2024 में तेलंगाना में बीजेपी की सरकार बनने के बाद हम 17 सितंबर को राज्य के अधिकृत कार्यक्रम करके हैदराबाद विमोचन दिन को धूमधाम के साथ मनाएंगे। जो डरते हैं वो डरें, बीजेपी मजलिस वालों से नहीं डरती है। हम नहीं डरते हैं। तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करते हैं।
शाह ने कहा कि जो सरकार तेलंगाना मुक्ति दिवस नहीं मना सकती वो तेलंगाना के सम्मान व गौरव और यहां की जनता के अधिकारों की रक्षा भी नहीं कर सकती। ये सिर्फ मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ही कर सकती है। पूरा देश व भाजपा, पीएम मोदी जी के जन्मदिवस को सेवा समर्पण के रूप में मना रही है। इसी क्रम में आज निर्मल (तेलंगाना) में भाजपा युवा मोर्चा के रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया। राष्ट्रसेवा को समर्पित मोदी जी का जीवन व व्यक्तित्व हमें निरंतर जनसेवा हेतु प्रेरित करता है।
शाह ने कहा, आज तेलंगाना के लोगों के हित में प्रजा संग्राम यात्रा शुरु की गई है। ये यात्रा 5 चरणों में चलेगी। हर चरण 50-60 दिन का रहेगा। जब ये यात्रा पांचों चरण पूरा करके वापस आएगी। तो मुझे विश्वास है कि 2024 में भाजपा सरकार की नींव डालकर वापस आएगी। शाह ने तेलंगाना की के चंद्रशेखर राव सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि तेलंगाना में धर्म के आधार पर आरक्षण दिया गया है, जबकि आरक्षण धर्म के आधार पर कभी नहीं होना चाहिए।
Created On :   17 Sept 2021 8:09 PM IST