होम आईसोलेटेड 24 कोविड मरीजों से फॉलोअप लेकर प्राप्त की गई स्वास्थ्य की जानकारी!

Home Isolated Health information obtained by following up from 24 covid patients!
होम आईसोलेटेड 24 कोविड मरीजों से फॉलोअप लेकर प्राप्त की गई स्वास्थ्य की जानकारी!
होम आईसोलेटेड 24 कोविड मरीजों से फॉलोअप लेकर प्राप्त की गई स्वास्थ्य की जानकारी!

डिजिटल डेस्क | छिन्दवाड़ा जिलेवासियों की कोरोना संक्रमण से जुड़ी शंकाओं का समाधान कर उचित मार्गदर्शन देने और होम आइसोलेटेड कोविड मरीजों की स्वास्थ्य स्थिति पर लगातार नजर रखने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन के निर्देशन में जिला स्तर पर जिला पंचायत कार्यालय के ई-दक्ष केंद्र में जिला कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर संचालित किया जा रहा है। यह सेंटर 24 घण्टे चार शिफ्ट में कार्य कर रहा है। विगत 24 घण्टे में जिला कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर द्वारा होम आईसोलेटेड 24 मरीजों से बात कर फॉलोअप लिया गया और उनके स्वास्थ्य की अपटेड जानकारी प्राप्त की गई।

होम आईसोलेटेड कोविड मरीजों की जानकारी सार्थक ऐप में भी प्रतिदिन दर्ज की जा रही है उल्लेखनीय है कि जिला कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का इंचार्ज डिप्टी कलेक्टर श्री अजीत तिर्की को और नोडल अधिकारी उद्योग विभाग के श्री आर.एस.उईके व प्रभारी ए.पी.सी.श्री संजय दुबे को बनाया गया है। सेंटर द्वारा होम आइसोलेटेड मरीजों से उनकी स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में दिन में दो बार मोबाईल पर बात की जा रही है व घर पर ही दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।

जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों द्वारा हेल्पलाईन के माध्यम से संपर्क करने पर उनके भर्ती मरीज के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी प्राप्त कर परिजनों को उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही हेल्पलाईन 1075 पर प्राप्त शिकायतों का हर संभव निराकरण किया जा रहा है।

Created On :   21 Jun 2021 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story